देहरादून। मौसम विज्ञान केन्द्र देहरादून ने प्रदेश में बरसात को लेकर एकबार फिर अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग ने 8 जनपदों में भारी बरसात की चेतावनी दी गई है। राजधानी में रोजाना बरसात के बाद भी उमस से राहत नहीं मिल रही। ऐसे ही हाल ऋषिकेश -हरिद्वार का भी है।
पिछले 24 घंटे में राजधानी देहरादून, पिथौरागढ़, नैनीताल, अल्मोड़ा, टिहरी गढ़वाल और पौड़ी जनपद में ठीक-ठाक बरसात रिकार्ड की गई है। अब मौसम विज्ञान ने 6 और 7 अगस्त को चंपावत, बागेश्वर, देहरादून, नैनीताल में भारी बारिश अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बरसात की संभावना जताई है।