Monday, November 10, 2025

125KM रेंज की OLA Electric IPO जबरदस्त स्कूटर मार्केट में मचाएंगी धूम 

Share

125KM रेंज की OLA Electric IPO जबरदस्त स्कूटर मार्केट में मचाएंगी धूम Ola Electric: ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ का सब्सक्रिप्शन आज यानी 6 अगस्त को बंद होने जा रहा है. इसका सब्सक्रिप्शन भी कमजोर चल रहा है. साथ ही ग्रे मार्केट में भी इसे लेकर ज्यादा उत्साह नजर नहीं आ रहा है.

 

फुल चार्ज में 125KM रेंज

एस1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और पीछे ट्विन शॉक एब्जॉबर के साथ आता है. इसके दोनों सिरों पर ड्रम ब्रेक लगे हैं. ओला एस1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर को पावर देने वाला एक छोटा 3 kWh बैटरी पैक है जो एक बार चार्ज करने पर 125 किमी की रेंज प्रदान करता है.

Read Also:-मार्केट में अपना जलवा दिखाने आ गई Bajaj Pulsar NS400 की ताबातोड़ फीचर्स वाली जबरदस्त बाइक 

9 अगस्त को होने वाली है आईपीओ की लिस्टिंग

 

रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व किया गया हिस्सा 2.61 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व किया गया हिस्सा 81 फीसदी और कर्मचारियों के लिए रिजर्व किया गया हिस्सा 8.38 गुना सब्सक्राइब हुआ है. यह किसी भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता द्वारा लाया गया पहला आईपीओ है. सेबी (SEBI) ने पिछले महीने ही ओला इलेक्ट्रिक को आईपीओ लाने की मंजूरी दी थी. आईपीओ की लिस्टिंग 9 अगस्त को हो सकती है.

125KM रेंज की OLA Electric IPO जबरदस्त स्कूटर मार्केट में मचाएंगी धूम 

ओला इलेक्ट्रिक बिना किसी एक्स्ट्रा पेमेंट के अपने सभी प्रोडक्ट पर 8 साल या 80,000 किलोमीटर की एक्सटेंडेट बैटरी वारंटी भी दे रही है। ओला इलेक्ट्रिक का मानना है कि उसके इस कदम से इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने वाले ग्राहकों के मन में उनके प्रति भरोसा होगा। ग्राहक अतिरिक्त वारंटी का ऑप्शन भी चुन सकते हैं। ग्राहक 4,999 रुपए में 1,00,000 किलोमीटर तक और 12,999 रुपए में 1,25,000 किलोमीटर तक इसे बढ़ सकता हैं।

Read Also:-KLEE 2024 Result at cee.kerala.gov.in Check, How To Download Here

Ola Electric Cuts Prices: ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने वालों की बड़ी खबर है. भाविश अग्रवाल की अगुवाई वाली ओला इलेक्ट्रिक ने सोमवार को डिलीवरी ब्‍योरे के साथ अपने E-स्कूटर की एस1 एक्स रेंज की नई कीमतों का ऐलान कर दिया है. तीन बैटरी कॉन्फ़िगरेशन – 2 केडब्‍ल्‍यूएच (किलोवाट-घंटा), 3 केडब्‍ल्‍यूएच, 4 केडब्‍ल्‍यूएच में दस्तियाब, एस1 एक्‍स पोर्टफोलियो के दाम अब क्रमशः 69,999 रुपये (शुरुआती कीमत), 84,999 रुपये और 99,999 रुपये होंगे. डिलीवरी की प्रक्रिया अगले हफ्ते से शुरू हो जाएगी.”हमारा एस1 ओला के एक स्पोक्सपर्सन ने एक बयान में कहा कि पूरे देश में ईवी की पहुंच और बढ़ेगी.

Read Also:-मार्केट में अपना जलवा दिखाने आ गया iQOO Z9s Pro का 5G स्मार्टफोन कम कीमत में 

OLA Electric IPO सब्सक्रिप्शन स्टेटस

OLA Electric IPO कुल मिलाकर 4.45 गुना बुक हुआ. इस इश्यू को रिटेल कैटेगरी में 4.05 गुना, एनआईआई कैटेगरी में 2.51 गुना और क्यूआईबी कैटेगरी में 5.53 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. सार्वजनिक पेशकश में लगभग 75% योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए, रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए 10% और शेष 15% गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए आरक्षित था.

125KM रेंज की OLA Electric IPO जबरदस्त स्कूटर मार्केट में मचाएंगी धूम 

OLA Electric IPO शेयर: लिस्टिंग तारीख

आईपीओ के लिए शेयर अलॉटमेंट को 7 अगस्त को अंतिम रूप दिया जाएगा. डिमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट या रिफंड 8 अगस्त को संभावित हैं. कंपनी को 9 अगस्त को शेयरों के BSE, NSE प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होने की उम्मीद है.

Editorial Team
Editorial Team
This article was written by the Hindu Live editorial team.

Read more

Local News