Current Date

94 सेंटीमीटर के अब्दु रोजिक करने जा रहे निकाह, गर्लफ्रेंड के साथ बनाई वीडियो

Authored by: Editorial Team
|
Published on: 20 August 2024, 8:32 pm IST
Advertisement
Subscribe
20240510 190620

पिछले लंबे समय से सोशल मीडिया सेंसेशन अब्दु रोजिक पूरे विश्व स्तर पर लोकप्रियता में बने हुए हैं हर दूसरे दिन वो एक न एक वज़ह से मीडिया पर एक डिस्कशन का टॉपिक बने रहते हैं अब हाल में ही उनकी एक और वीडियो सामने आई है जिसके वजह से वह बातचीत की एक नई वजह बन गए हैं।दरअसल अब्दुल ने कल एक वीडियो जारी की है जिसके मुताबिक वह जल्द ही शादी करने वाले हैं जी हां वीडियो के मुताबिक वे अपनी पत्नी के लिए खूब बधाई करते नजर आ रहे हैं।

वीडियो में अब्दुल काले और सफेद रंग के टक्सीडो पहने नजर आ रहे हैं जिसके कैप्शन में उन्होंने बताया मैंने अपनी जिंदगी में कभी नहीं सोचा था कि मैं इतना भाग्यशाली हो पाऊंगा कि मुझे मेरी जिंदगी में प्यार और सम्मान मिलेगा मेरी जिंदगी में आने वाली बाधाओं का बोझ अब नहीं है। आने वाली 7 जुलाई की तारीख को बचाकर रखें मैं आपको फिलहाल तो कुछ बात नहीं सकता हूं मगर शब्दों में कहूं तो मैं बहुत खुश हूं प्यार, शादी, सगाई, जिंदगी रोमांस, लाइफ़ पार्टनर और सगाई। ऑफिशल स्टेटमेंट के मुताबिक अब्दुल शारजाह की रहने वाली एक लड़की से शादी करने की तैयारी में है कथित तौर पर लड़की 19 वर्ष की है और वह बेहद खूबसूरत है दोनों की मुलाकात दुबई मॉल के Cipriani Dolci में हुई थी।

जिसके बाद दोनों ने लंबे समय तक अपने रिश्ते को अंधेरे में रखा था और हाल ही में हुए अपने सगाई के घोषणा को जाहिर कर सबको चौंका दिया है।बता दे कि अब दूं पूर्व बिग बॉस प्रतियोगी भी रह चुके हैं जहां उनके कई लव अफेयर्स की खबरें भी सामने आई थी।

About the Author
Editorial Team
This article was written by the Hindu Live editorial team.