हल्द्वानी: पत्नी सीमा की गला रेतकर हत्या के बाद आरोपी पति यूनुस फरार

हल्द्वानी से चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है जहां एक विवाहिता की गला रेतकर हत्या की गई है। घटना के बाद से आरोपी पति यूनुस फरार चल रहा है जिसकी वजह से पति को ही हत्या का आरोपी माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

यह भी पढ़ें- धर्म छिपाकर शोएब बना सचिन, महिला का धर्म परिवर्तन कर पार की हैवानियत की हद

जानकारी के अनुसार बीते देर शाम हल्द्वानी के बनभूलपुरा के इंदिरानगर में महिला की गला रेतकर हत्या की खबर से सनसनी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि यूनुस अपने बीवी सीमा और बच्चों के साथ यहां किराए पर रहता है। देर शाम इसी मकान में रह रहे लोगों ने मोहल्ले वालों को बताया कि एक कमरे में कुछ घटना हुई है। जब लोग मौके पर पहुंचे तो महिला की गर्दन किसी धारदार हथियार से कटी हुई थी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

मृतक महिला यूनुस की दूसरी पत्नी थी। जिसे किराए के मकान में रखा था जबकि पहली पत्नी बनभूलपुरा क्षेत्र में अपने मकान में रहती हैं। मृतका अपने पहले पति को छोड़कर करीब ढाई साल पहले यूनुस के साथ दूसरा निकाह किया था। घटना के बाद से आरोपी पति फरार है। आरोपी की धड़पकड़ के लिए पुलिस टीम लगाई गई है। हांलांकि अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।