हैवानियत: रेप के आरोपी रहीस हैदर को अदालत ने दी जमानत, युवती पर फेंका तेजाब

उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद से हैवानियत की हदें पार कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक युवती के साथ रेप के आरोपी को अदालत से जमानत मिली जिसके बाद आरोपी ने पीड़िता पर तेजाब डाल दिया जिससे वह बुरी तरह झुलस गई।

यह भी पढ़ें- शादी का झांसा देकर नावेद करता रहा दुष्कर्म, गर्भ ठहरने पर 

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार शनिवार देर शाम को एक युवती दवाई लेकर घर लौट रही थी इसी दौरान एक युवक ने युवती पर तेजाब फेंक दिया। जिससे युवती बुरी तरह झुलस गई। आसपास मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पीड़िता को अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस के अनुसार युवती ने करीब दो सप्ताह पहले पुलिस को तहरीर देकर आरोपी रहीस हैदर पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। पुलिस मामले की जांच कर ही रही थी कि आरोपी ने अदालत पहुंचकर स्वयं को निर्दोष बताकर अग्रिम जमानत प्राप्त कर ली थी।

आरोप है कि शनिवार सांय को दवाई लेकर लौट रही युवती पर आरोपी रहीस हैदर ने तेजाब फेंक दिया और फरार हो गया। मंगलौर थाने के प्रभारी पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार मैनवाल ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

मंगलौर थाने के प्रभारी पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार मैनवाल ने बताया कि इस संबंध में पीड़िता की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली।  हालांकि,आरोपी की तलाश के लिए संभावित ठिकानों पर पुलिस की एक टीम दबिश दी जा रही है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी के मोबाइल लोकेशन को भी ट्रेस किया जा रहा है. उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।