उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ गई है, जिसकी वजह से कुछ लोग अब लापरवाह नजर आने लगे हैं। ऐसा ही कुछ हाल जनपद उत्तरकाशी का है, जहां बीते 3-4 दिनों में कोई भी संक्रमित मरीज नहीं मिला था, परंतु बुधवार को जिले में तीन कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से जिला अस्पताल अर्लट हो गया।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: घोस्ट विलेज के नाम में जुड़ने वाला है एक और गांव, पढ़ें पूरी खबर
उत्तरकाशी में मिले तीन कोरोना संक्रमित मरीजों में एक को जिला अस्पताल तथा दो को होम आइसोलेशन किया गया लेकिन एक मरीज की हालत बिगड़ने पर उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जनपद में प्रतिदिन 700 से 800 लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट किया जा रहा है।
जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 12490 पहुंच गया है, जिनमें से 12070 मरीज स्वास्थ्य होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गई। जिले में कोरोना से 74 लोगों की मृत्यु हुई और 05 मामले सक्रिय हैं।