महाशिवरात्रि पर शोभायात्रा की प्रशासन ने नहीं दी अनुमति, ग्रामीणों ने चिपकाए मकान बिकाऊ के पोस्टर
प्रतीकात्मक चित्र

उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद से चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां प्रशासन द्वारा महाशिवरात्रि पर्व पर शोभायात्रा नहीं निकालने की अनुमति नहीं देने पर ग्रामीणों ने मकान बिकाऊ के पोस्टर दीवारों पर चिपका दिए हैं। जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

यह भी पढ़ें- श्रद्धालुओं के लिए इस तिथि को खुलेंगे Kedarnath Dham के कपाट

गौरतलब है कि बीते वर्ष हरिद्वार जनपद के भगवानपुर थाना क्षेत्रांतर्गत जलालपुर गांव में हनुमान जयंती के दौरान दो समुदायों में झड़प हुई थी जिससे क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया था। ग्रामीणों ने प्रशासन से महाशिवरात्रि के पर्व पर शोभायात्रा निकालने की अनुमति मांगी थी परंतु सुरक्षा के मद्देनजर देखते हुए प्रशासन ने  अनुमति नहीं दी। इस संबंध में प्रशासन ने ग्रामीणों के साथ बैठक की लेकिन बेनतीजा रही। जिसकी वजह से प्रशासन ने शुक्रवार शाम से शनिवार शाम तक जलालपुर गांव में धारा 144 लगा दी।

दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार महाशिवरात्रि पर्व की शोभायात्रा निकालने को लेकर धारा 144 लगाने से ग्रामीण आक्रोशित हो गए और कुछ ग्रामीणों ने घरों के बाहर मकान बिकाऊ के पोस्टर लगा दिए। पोस्टर में लिखा गया है कि उनकी धार्मिक स्वतंत्रता का हनन किया जा रहा है जिसकी वजह से वह मकान बेचकर गांव से पलायन करने को मजबूर हैं। इस, बात की जानकारी मिलते ही प्रशासन ग्रामीणों को समझाने बुझाने में लगा हुआ है।