अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती होकर देश सेवा से जुड़ने की चाहत रखने वाले उत्तराखंड के युवाओं के लिए अहम खबर है। Army army Recruitment Office अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और लैंसडाउन ने अग्निवीर भर्ती (Agniveer Recruitment 2023) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस बार युवाओं को पहले कंप्यूटर आधारित परीक्षा देनी होगी, फिर भर्ती रैली होगी।
यह भी पढ़ें- पिथौरागढ़ के सुमित भट्ट ने बढ़ाया राज्य का मान, CDS परीक्षा में पाया दूसरा स्थान
कहां-कहां होगी भर्ती
अल्मोड़ा में अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल व उधम सिंह नगर और पिथौरागढ़ में चंपावत और पिथौरागढ़ जनपद के युवाओं की भर्ती होगी जबकि लैंसडाउन में हरिद्वार, देहरादून, चमोली, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, टिहरी तथा उत्तरकाशी के युवाओं की भर्ती होगी।
ऐसे करें आवेदन
अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर भर्ती में शामिल होने वाले युवाओं को www.joinindianarmy.nic.in/ पर आनलाईन आवेदन करना होगा। जिसमें अभ्यर्थियों को अपने ईमेल, आधार नंबर देना होगा। भर्ती परीक्षाएं 17 अप्रैल से 30 अप्रैल के मध्य होंगी। अभ्यर्थियों को हाईस्कूल में 45 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
दो चरणों में होगी भर्ती
उत्तराखंड में अग्निवीर भर्ती दो चरणों में होगी। पहले चरण में आनलाईन कॉमन एक्जाम होगा जो कंप्यूटर आधारित होगा जबकि दूसरा चरण भर्ती रैली का होगा। आवेदकों को 250 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। यह शुल्क ऑनलाइन Exam के लिए रखा गया है। सेना की ओर से जारी सूचना के अनुसार प्रति अभ्यर्थी 500 रुपए का खर्चा आ रहा है जिसका आधा वहन सेना करेगी और आधा अभ्यर्थियों को करना होगा।
हर चरण में आधार कार्ड अनिवार्य
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार अग्निवीर भर्ती में शामिल युवाओं को हर चरण में अपने साथ आधार कार्ड बतौर प्रमाण साथ रखना होगा। 15 मार्च तक अभ्यर्थी भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।