Bollywood Actor Ajay Devgn इन दिनों अपनी Upcoming Film Bholaa को लेकर सुर्खियों में है। फिल्म के टीजर और ट्रेलर ने पहले ही फैंस की उत्सुकता बढ़ा रखी थी कि अब फिल्म का पहला गाना रिलीज होते ही इस गाने को सोशल मीडिया पर प्यार मिल रहा है। इस फिल्म में अजय देवगन ने दमदार एक्शन किया है और स्वयं ही फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं।
Ajay Devgn की Film Bholaa में एक मजबूत स्टार कास्ट देखने को मिलेगी। फिल्म की कहानी एक ड्रग माफिया के इर्द-गिर्द घूमती है। फिर में तब्बू, दीपक डोबरियाल जैसे कलाकारों के नाम शामिल हैं। तब्बू फिल्म में एक पुलिसकर्मी का किरदार निभा रही हैं। 30 मार्च 2023 को यह फिल्म सिनेमा घरों में रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें- घट गए Pathaan Film के Ticket Price, केवल इतने रुपए में देख सकेंगे फिल्म
Film Bholaa में Ajay Devgn अमला पॉल के पति का किरदार निभा रहे हैं। यह फिल्म साउथ की फिल्म कैथी का रीमेक है, जिसमें शिवकुमार के किरदार को काफी रहस्यमय बनाया गया था। हांलांकि कैथी फिल्म में रोमांस नहीं दिखाया गया था जबकि भोला में रोमांटिक सीन दिखाए गए हैं।
भोला फिल्म के फर्स्ट लुक में अजय देवगन माथे पर भस्म, आंखों में एग्रेशन दिखाते नजर आए। इस फिल्म ने फैंस को उनका मुरीद बना लिया। इस फिल्म का पहला टीजर 22 नवंबर 2022 को रिलीज किया गया था। कैथी फिल्म मूल रूप से थ्रिल और सस्पेंस से भरी हुई थी जबकि भोला में मास एंगल काफी डाला गया है। कुल मिलाकर कहें तो यह फिल्म 2023 की बड़ी हिट साबित हो सकती है।