उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में भू माफियाओं पर पैतृक जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए पीड़ित द्वारा पुलिस को तहरीर भी दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित द्वारा टिहरी गढ़वाल के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को पत्र लिखकर सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: बेकाबू कार चालक ने स्कूटी सवार दो लड़कियों को मारी टक्कर, एक की मौत
टिहरी गढ़वाल के जामरी काटल तपोवन निवासी नरेश चंद्र बौंठियाल ने बताया कि खाता खतौनी संख्या 3व5 में मेरी पैतृक भूमि है जो राजस्व अभिलेखों में भी अंकित है। वह अपने व्यवसाय की वजह से अधिकतर घर से बाहर रहते हैं, ऐसे में भू माफियाओं उनकी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। नरेश चंद्र ने बताया कि गत कुछ लोगों द्वारा उनके खेत पर गेहूं की फसल काटकर चोरी की गई और खेत पर बुनियाद खोदने लगे। जब उन्होंने इसकी सूचना आपातकालीन 112 पर दी तो मौके पर पुलिस पहुंचने पर आरोपी फरार हो गए।
आरोप है कि आरोपियों ने उनके मशरूम घर पर ताला तोड़कर कब्जा करने लगे और इन लोगों के साथ बाहर के गुंडे भी आ रहे हैं। जो उनकी जान माल को खतरा कर सकते हैं। पीड़ित द्वारा इस मामले में तहरीर दी लेकिन कोई मुकादमा दर्ज नहीं किया गया। अब पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल और एसडीएम नरेंद्र नगर तथा जिलाधिकारी को पत्र लिखकर सुरक्षा की गुहार लगाई है।