चुनाव वर्ष नजदीक आते ही धामी सरकार ने अपना पिटारा खोल दिया है। इस बार धामी सरकार ग्राम प्रधानों पर मेहरबान हुई। जी हां बुधवार को सीएम धामी ने उत्तराखंड में ग्राम प्रधानों का मानदेय ₹1500 से बढ़ाकर ₹3500 करने की घोषणा की।
यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी में कोरोना के आंकडे बढने से प्रशासन अलर्ट
इन दिनों मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कुमाऊं के दौरे पर हैं, जहां कल उन्होंने खटीमा गोलीकांड में उत्तराखंड के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सीएम धामी ने उत्तराखंड के ग्राम प्रधानों को तोहफा देते हुए उनका मानदेय ₹1500 से बढ़ाकर ₹3500 करने की घोषणा की, साथ ही 10000 की आकस्मिक निधि व्यय करने की अनुमति और प्रधानों को कोरोना घोषित करने की भी बात कही।
मुख्यमंत्री की इस घोषणा से राज्य के करीब 7000 प्रधान लाभान्वित होंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने अन्य कई घोषणाएं भी की। जिनमें बनबसा में गैस एजेंसी खोलना, ग्राम झालाकूड़ी, ग्राम कोठौल एवं किचैल, घस्यारामण्डी बस्ती की सुरक्षा हेतु बाढ़ सुरक्षा योजना एवं ग्राम उचौलीगोट में शारदा नदी के दाएं पार्श्व हिस्से पर स्नान घाट का निर्माण किया जाएगा। जमीन की व्यवस्था हो जाने पर बनबसा में सिडकुल का निर्माण शीघ्र प्रारम्भ किया जाएगा।