Anupama 14 August 2024 Written Update

Anupama 31 July Written Update

Image Credit: Telly Times

ADVERTISEMENT

Anupama 14 August Written Update: शो अनुपमा के आज के एपिसोड में अनु और अनुज को यह एहसास होता है कि अध्या इसी शहर में है और उनके आसपास है। जिसके बाद अनुज को यह विश्वास होता है कि अनु गलत बिल्कुल नहीं बोल रही थी और उसे वह धन्यवाद भी कहता है।

ADVERTISEMENT

आज के एपिसोड की शुरुआत में सागर की तबीयत बहुत खराब होती है, जिसके बाद बालाजी उसे डांट लगाते हैं कि उसने उन्हें बताया क्यों नहीं कि उसकी तबीयत खराब है। जिस पर सागर कहता है कि वह लोगों को परेशान नहीं करना चाहता है और उसे अब काम पर जाना है क्योंकि उसने एक व्यक्ति से वादा किया था जिस पर अनु पीछे से आकर उसे डांट लगाती और कहती है कि वह कहीं भी नहीं जाएगा थोड़ी देर में अनु सागर का ऑटो लेकर निकलते हैं जिसके बाद सभी यह चौक जाते हैं देखकर की अनु को ऑटो चलाना भी आता है अनु यह तय करती है कि वह सागर के वादे को निभायेगी और ऑटो चलाकर आशा भवन के लोगों को दिखाया भी है।

जिसके बाद वहां से अनुज उसकी गाड़ी के सामने आ जाता है अनु उसको देखकर अपने बीते कल को याद करके बहुत खुश होती है थोड़ी देर में भगवान से प्रार्थना करके काम पर निकलती है जिसके बाद अनुज से ऑल द बेस्ट कहने आता है ऑटो शुरू नहीं हो रही होती है तो अनुज उसकी मदद से स्टार्ट करता है इसके बाद वह अनु से या इंसिस्ट करता है कि वह भी उसके साथ जाएगाअनु पीछे वाले सीट पर बैठी है और अनुज ड्राइव करता है आशा भवन से निकलते ही वनराज उसे टकराता है और वह अनु को गलत गलत बातें बोलता है जिस पर अनुज निकालकर उसे डांट लगता है और वहां से चला जाता है रास्ते में एक गाड़ी में उसे आध्या दिखती है जिसके बाद वह पागलों की तरह रोड पर दौड़ने लगता है अनु उसे संभालती और कहती है कि उसे विश्वास है कि उसने आध्या को ही देखा होगा इसलिए हम उसे ढूंढेंगे मगर अभी जिस काम के लिए निकले हैं।

ADVERTISEMENT

पहले वह पूरा कर ले वहां से अनुज अपने काम पर निकलता है और वह एयरपोर्ट से सीधा मीनू के हॉस्पिटल पहुंचता है वहीं दूसरी ओर मीनू और किंजल यह तय करते हैं कि वह सागर और अनुपमा से जरूर मिलेंगे घर से बहाना बनाकर जब किंजल उसे घर से बाहर ले जाती है तो पाखी को उस पर शक हो जाता है इसलिए पाखी उनके साथ उनके पीछे-पीछे मार्केट तक जाती है।

पाखी को इस चीज का जानकारी न होने दे इस वजह से किंजल ड्राइव से कॉफी के बहाने निकलती है और यह तय करती है कि वह अनु से जरूर से जरूर मिलेगी आंखों ही आंखों में उसने मीनू को भी उसके पीछे आने का इशारा कर दिया होता है।

ADVERTISEMENT
लेखक के बारे में
Editorial Team
This article was written by the Hindu Live editorial team.
Exit mobile version