Apple के iPhone मार्केट में आते ही सनसनी फैला देते हैं। लेकिन इस बार iPhone 17 के लॉन्च से ज्यादा फ्यूचर में आने वाले नये मॉडल की चर्चा ज्यादा है। आपको बता दें Apple साल 2027 में अपनी 20वीं सालगिरह मनाने जा रहा है। इसी बीच अफवाहों की माने तो एप्पल अपने नए फ़ोन iPhone 19 Pro के लॉन्च को भी अन्नोउंस कर सकता है। इस फ़ोन की ख़ास बात यह है की पूरा फ़ोन कांच से बना हुआ होगा ।आपको बता दें Apple ने साल 2017 में iPhone X के लॉन्च के वक़्त भी अपने डिज़ाइन में बदलाव कर कस्टमर्स को अपनी 10वीं एनिवर्सरी पर सरप्राइज दिया था।

कैसा होगा Apple का iPhone 19 Pro
खबर है की Apple, 2027 में iPhone 19 pro को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। ब्लूमबर्ग के एक रिपोर्ट में बताया गया है की यह फ़ोन ग्लास का बना होगा। इस फ़ोन के किनारे मुड़े हुए होंगे जिससे ये पूरा हैंडसेट एक कांच का पीस लगेगा। सूत्रों की माने तो Apple ने डिस्प्ले के लिए LG और Samsung दोनों ही कंपनियों से बात कर रहा है। जानकारियों का दावा है की डिस्प्ले के कार्नर एड्जेस कर्व्ड होंगे जो फ़ोन के बटन को भी कवर कर लेगी। और इस तरह ये पूरा फ़ोन एक ग्लास फ़ोन की तरह दिखेगा जो झटके में ग्लास स्लैब का धोखा भी दे सकती है।
ये भी पढ़ें: बच्चों के लिए PAN Card बनाने की सोच रहे हैं , तो फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
कैमरा होगा डिस्प्ले के अंदर
जैसा की बताया जा रहा है की Apple ग्लास फ़ोन लाने की तैयारी कर रहा है। ऐसे में जब पूरा फ़ोन एक कांच का स्लैब दिखाई देगा तो कैमरे का फीचर आपको दिखाई नहीं दे सकेगा। हालाँकि कैमरा इस फ़ोन में मौजूद होगा लेकिन ये अंडर डिस्प्ले में होगा। जिससे जब कैमरे का यूज नहीं होगा तब फ़ोन का सिर्फ डिस्प्ले स्क्रीन ही नजर आएगा। और कैमरा बिलकुल गायब नजर आएगा।
Apple का नया मॉडल होगा बटन लेस
हालाँकि ये पूरी तरह एक iPhone का ही मॉडल है लेकिन इसमें कोई पोर्ट या बटन नहीं होंगे। मतलब की कोई चार्जिंग पॉइंट नहीं मिलेगा और ना ही कोई वॉल्यूम और पावर बटन्स। बहरहाल एप्पल ने इस बात को पहले भी बताया था। ऐसे में इन बातों का एक बार फिर से दोहराया जाना खबर पर पक्की मुहर लगा रही है। Apple से पहले Xiaomi ने भी ऐसे ही एक फ़ोन का वीडियो शेयर कर चुका है। उन्होंने उस फ़ोन को वॉटरफॉल डिस्प्ले का नाम दिया था। गौरतलब है की इस पूरी जानकारी को अब तक Apple ने आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं की। हालाँकि ये अभी तक मात्र एक अफवाहों की आंधी है जिसे किसी भी तरह से सच नहीं माना जा सकता।