Current Date

Bajaj को धांसू लुक और शानदार इंजन के मामले में मार्केट में टक्कर देने आ गई है, New Honda SP 125 bike जाने इसकी कीमत ?

Authored by: Hindulive
|
Published on: 15 October 2024, 7:00 pm IST
Advertisement
Subscribe
maxresdefault 2024 10 15T185941.289

Bajaj को धांसू लुक और शानदार इंजन के मामले में मार्केट में टक्कर देने आ गई है, New Honda SP 125 bike जाने इसकी कीमत? होंडा कंपनी भारत में काफी ज्यादा पसंद की जाने वाली कंपनियों में से एक ही जिस वजह से आपको भारतीय बाजारों में सबसे ज्यादा गाड़ी होंडा कंपनी की देखने को मिल जाएगी तो इसी के साथ इस कंपनी ने एक शानदार बाइक मार्केट में लॉन्च किया जो अपने फीचर्स और इंजन के लिए जाने जा रही है तो लिए इसकी और जानकारी के लिए हमारा आर्टिकल में बने रहिए आखिरी तक.

New Honda SP 125 bike के मॉडल फीचर्स

अब अगर हम इस बाइक के बेहतरीन फीचर्स की बात करें तो फीचर से के मामले में आपका काफी जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलेंगे जिसमें की आपको LED Headlight और टेललाइट के साथ हेलोजन टर्न सिग्नल लाइट, क्लॉक, के साथ ब्लुटूथ कनेक्टीविटी भी मिल सकती है. इसके साथ डिस्क ब्रेक, सिंगल सीट, इंजन ऑन ऑफ स्विच, और राइडिंग मोड भी दिए जाएंगे।

READ MORE : सैमसंग को तगड़ी टक्कर देने आ रहा है Motorola ThinkPhone 25, मिलेंगे आधुनिक फीचर्स

New Honda SP 125 bike का इंजन और माइलेज

अब अगर हम इसकी पावरफुल इंजन की बात करें तो कंपनी के द्वारा इसमें काफी बेहतरीन और शक्तिशाली इंजन दिया गया है जिसमें की आपको 124.7 cc का सिंगल सिलेंडर एयर कुल इंजन मिलेगा जो 5 स्पीड गियरबॉक्स से कनेक्ट होगा। यह इंजन काफी जायदा पावर जैनरेट करता है, इसके माइलेज की बात करें तो यह 65 kmpl का धाकड माइलेज भी मिल जाता है।

New Honda SP 125 bike की कीमत

अब अगर हम इसकी कीमत की बात करें तो कीमत के मामले में दिया बाइक काफी शानदार है जिसमें आपको जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलेंगे तो हम आपको इसी कीमत बताते हैं कि भारतीय बाजारों में इस स्मार्ट बाइक की कीमत आपको लगभग 95,000 रुपए की कीमत में लॉन्च किया जाएगा।

About the Author
Hindulive
कार्यालय संवाददाता
अगला लेख