Current Date

बवाल के फीचर्स के साथ मार्केट में पेश हुई Yamaha MT-15 नए लुक और प्रीमियम कलर के साथ 

Authored by: Editorial Team
|
Published on: 15 September 2024, 11:13 am IST
Advertisement
Subscribe
IMG 20240915 110727

बवाल के फीचर्स के साथ मार्केट में पेश हुई Yamaha MT-15 नए लुक और प्रीमियम कलर के साथ MT 15 V2 बाइक में काफी दमदार इंजन को शामिल किया गया है। इसका 155cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन YZF-R15 मॉडल से साझा किया गया है। यह इंजन वीवीए तकनीक के साथ आता है और इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स हैं। यह इंजन 10,000rpm पर अधिकतम 18.4bhp की पावर और 7,500rpm पर 14.2Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

 

कितनी बढ़ी कीमत

हाल ही में लॉन्च की गई नई बाइक Yamaha MT-15 V2 अब 2,000 रुपये महंगी हो गई है। मोटरसाइकिल के ब्लैक कलर ऑप्शन की कीमत अब 1,61,900 रुपये से शुरू होती है। यह ट्रिम पहले 1,59,900 रुपये में बिकता था। जबकि, सियान और आइस फ्लुओ कलर ऑप्शन की कीमत अब 1,62,900 रुपये हो गई है, जो पहले 1,60,900 रुपये थी।

Read Also:-18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मार्केट में अपना जलवा दिखाने आ गया Tecno POVA 6 Neo का 5G स्मार्टफोन कम कीमत में 

बाइक में फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक 

Yamaha MT 15 V2 का दमदार इंजन 18.4 PS की पावर क्षमता देखता है और 14.1 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसमें ट्यूबलेस टायर, एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है। इसमें वाई-कनेक्ट स्मार्टफोन एप के माध्यम से राइडर कॉल, ई-मेल और एसएमएस अलर्ट, सर्विस रिमाइंडर, समेत अन्य फीचर का इस्तेमाल कर सकता है।

बवाल के फीचर्स के साथ मार्केट में पेश हुई Yamaha MT-15 नए लुक और प्रीमियम कलर के साथ 

इंजन और पावर

कीमतों में बढ़ोतरी के एलान के अलावा, मॉडल में कोई अन्य बदलाव नहीं किया गया है। इस बाइक में पहले की तरह 155cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है। यह लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC, 4-वाल्व इंजन 10,000 rpm पर अधिकतम 18.4 PS का पावर और 7,500 rpm पर 14.1 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

Read Also:-कम कीमत में मार्केट में अपना रुतबा बनाने आ गई नई Maruti Swift की जबरदस्त माइलेज वाली कार 

लुक और कलर ऑप्शन

नेकेड स्ट्रीटफाइटर सेगमेंट की 2022 यामाहा एमटी-15 के लुक और फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी पोजिशन लाइट्स के साथ बाई-फंक्शनल एलईडी हेडलाइट, हाई-रेज्ड एलईडी टेल लाइट, 282 एमएम (फ्रंट) व 220 एमएम (रियर) डिस्क ब्रेक, सिंगल चैनल एबीएस, 140 एमएम का सुपर वाइड रियर रेडियल टायर और साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ स्विच जैसी पहले की सभी खूबियां भी मौजूद रहेंगी। MT-15 version 2.0 को ढेर सारे कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है, जिनमें स्यान स्टॉर्म (नया), रेसिंग ब्लू (नया), आइस फ्लुओ-वर्मिलियन और मेटैलिक ब्लैक शामिल हैं। इन रंगों के साथ बेहतरीन ग्राफिक्स के सेट इसकी अग्रेसिव स्टाइल और स्पोर्टी कैरेक्टर को और भी मजबूत बनाते हैं।

Read Also:-मार्केट में पेश होने जा रहा है Vivo T3 Ultra 5G स्मार्टफोन कीमत और सेल डिटेल्स से पर्दा हटा जाने क्या है कीमत 

बवाल के फीचर्स के साथ मार्केट में पेश हुई Yamaha MT-15 नए लुक और प्रीमियम कलर के साथ 

फीचर्स

बाइक के कुछ अहम फीचर्स की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ-इनेब्ल्ड स्क्रीन, एलईडी हेडलैम्प और सिंगल-चैनल एबीएस शामिल है। MT-15 V2 में अपसाइड-डाउन फोर्क्स और एल्युमीनियम स्विंगआर्म भी मिलता है जिसे R15 V4 से लिया गया है।

About the Author
Editorial Team
This article was written by the Hindu Live editorial team.
अगला लेख