ITBP में असिस्टेंट कमांडेंट बनी पहाड़ की बेटी भागीरथी

सैन्य क्षेत्रों में उत्तराखंड के युवाओं की भागीदारी किसी से छिपी नहीं है। अब इस मामले में पहाड़ की बेटियां भी कंधे से कंधा मिलाकर सैन्य क्षेत्रों में बढ़-चढ़कर भागीदारी कर रहीं हैं। इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ गया बागेश्वर जिले के बडेत गांव निवासी भागीरथी तलवार की जो ITBP में असिस्टेंट कमांडेंट बन गई है। भागीरथी की इस उपलब्धि से परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है।

यह भी पढ़ें- Uttarkashi Magh Mela 2023: मेले के संचालन के लिए पुलिस की तैयारियां पूरी 

मूल रुप से बागेश्वर जिले के बडेत गांव निवासी भागीरथी तलवार का परिवार काफी समय से देहरादून में रहता है। सैन्य परिवार से ताल्लुक रखने वाली भगवती तलवार के पिता ITBP में ASI है और माता गृहणी है। मसूरी के आइटीबीपी ट्रेनिंग सेंटर में कठिन प्रशिक्षण के बाद के बाद 11 जनवरी को पासिंग आउट परेड में भागीरथी ITBP में असिस्टेंट कमांडेंट बनी। इस दौरान भागीरथी के कंधे पर पिता और मां ने सितारे लगाए।