नए साल पर उत्तराखंड के लिए अच्छी खबर है जहां हल्द्वानी निवासी भावना मेहरा सेना में लेफ्टिनेंट बन गई है और बेस्ट क्लिनिकल नर्स चुना गया है। लखनऊ में आयोजित हुई नर्सिंग कैंडिडेट की कमीशनिंग सेरेमनी में उन्हें यह रैंक दी गई।
यह भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस परेड में ऐसी दिखेगी उत्तराखंड की आकर्षक झांकी
बता दें कि मूल रुप से नैनीताल जनपद के रानीखेत के सौला गांव निवासी भावना मेहरा का परिवार वर्तमान में हल्दूचौड़ में रहता है। भावना के पिता राजेश मेहरा 16 कुमाऊं से सूबेदार पद से सेवानिवृत्त हुए हैं और वर्तमान में हैड़ाखान विश्वधाम आश्रम में मैनेजर हैं जबकि मां विमला मेहरा गृहणी है।
शनिवार को लखनऊ के आर्मी मेडिकल कॉर्प्स में आयोजित नर्सिंग कैडेट की कमीशनिंग सेरेमनी में हल्द्वानी की भावना मेहरा को लेफ्टिनेंट का रैंक दिया गया और खास बात यह है कि भावना को बेस्ट क्लिनिकल नर्स भी चुना गया। भावना की इस उपलब्धि से परिजन गदगद हैं।