बुरांश परियोजना ने गांव गांव में मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

जनपद उत्तरकाशी के प्रखडं नौगांव में बुरांश परियोजना ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस प्रत्येक साल की भांति इस बार भी बड़े धूम धाम से मनाया गया।

यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर छाई उत्तराखंड की दिव्या नेगी, जानें उनकी कुछ खास बातें

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर 16 गांव जिसमें न्याय पंचायत तियां सहित खमंडी मल्ली, स्यालब, सुनाली, पालर, उपराडी , क्वलगांव ,बागसू और केवलगांव आदि गांव में गांव के CHAG, नई उम्मीद समूह, सुरक्षित पलायन आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री और गांव के प्रधानों के सहयोग से बनाया गया। जिस में गांव की महिलाओं को महिला सशक्तिकरण, महिलाओ के खिलाफ हिंसा और दुर्व्यवहार और अधिकारों और स्वास्थ जैसे जरूरी विषयों पर केंद्रित कर चर्चा के साथ किस प्रकार महिलाएं अपने मानसिक तनाव को कैसे कम करे इन बिंदुओं पर गोष्ठी , नाटक के माध्यम जागरूक किया।

कार्यक्रम में महिलाओ ने अपने लोकल संस्कृति तांदी भी लगाया। जिस में परियोजना अधिकारी मनोज रावत का कहना है की महिलाओ के मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत कर के महिलाओं को समय के साथ आगे बड़ाने में सक्षम बनाना है जिस में कृष्णा , राखी, पूनम असवाल, मिनिका,रेखा ,रुचिता आदि मौजूद रहे।