अगर आपने भी SUV खरीदने का मन बना लिया है तो Hyundai Creta का ऑप्शन आपको बिलकुल मिस नहीं करना चाहिए। लेकिन खरीदें कहाँ से ? ये सबसे बड़ा सवाल है। और हो भी क्यों न जब देश की राजधानी दिल्ली और नॉएडा में ऑन रोड प्राइस में अंतर देखने को मिले तो।
दरअसल बात ये है की Hyundai Creta का एक्स शोरूम प्राइस 11.11 लाख रुपये से शुरू है। उसके बाद टैक्स RTO चार्जेस, इंस्युरेन्स आदि मिलकर ऑन रोड प्राइस कैलकुलेट होती है जो हर शहर की लिए अलग होती है।

Hyundai Creta को लेना दिल्ली में पड़ेगा महंगा
जी हाँ , दिल्लीवाले अगर आप भी नयी दिल्ली से Hyundai Creta खरीदने की सोच रहे हैं तो रुक जाइये। क्योंकि नॉएडा में इनकी कीमतों पर आपको बड़ा अंतर देखने को मिल जायेगा। ऐसे में दिल्ली से खरीदना महंगा पड़ जायेगा। आपको बता दें दिल्ली में हुंडई क्रेटा के बेस मॉडल की ऑन रोड कीमत 12.94 लाख रुपये है। जिसमें आर टी ओ , इन्स्योरेन्स ,टैक्स सबकुछ ऐडड है। वहीँ नॉएडा में इनकी ऑन रोड प्राइस 12.89 लाख रुपये तक है। इस कीमत में भी सभी टैक्सेस ,RTO और Insurance चार्जेस ऐड किये गए हैं। यानी नॉएडा से करीब 5000 रुपये महंगा है। हालाँकि इन्सुरेंस कंपनी भी अलग डील ऑफर करती है। तो इससे प्राइस में थोड़ा बहुत अंतर आपको जरूर मिलेगा। इस लिहाज से नॉएडा से खरीदना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
ये भी पढ़ें: भारत में पांव पसारने को Tesla तैयार, Elon Musk ने शुरू की जमीन की खोज
क्या हैं फीचर्स ?
बात जब SUV कारों की होती है तो Hyundai Creta का नाम अपने आप ही ज़ुबान पर आ जाता है। तो ये कहना बिलकुल गलत नहीं होगा की यह कार एक उच्च मध्यम वर्गीय परिवार के लिए अच्छा विकल्प है। यह कार जितनी स्टाइलिश दिखती है उतना ही इसके कमाल के फीचर भी हैं। यह इंडिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। इसकी स्डिस्प्ले स्क्रीन 10. 25 इंच की है। यह टच से काम करता है। साथ ही Android Auto और Apple Car Play भी सपोर्ट करता है। इसके अलावा क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर ,जैसे प्रीमियम क्लास फीचर्स आपको इसमें मिल जायेंगे। इन सब फीचर्स के साथ Creta एक अलग लेवल की लक्ज़री ड्राइविंग एक्सपीरियंस भी देती है।
क्या कहती है परफॉरमेंस ?
Hyundai Creta का मार्केट में तीन अलग वैरिएंट्स मिलते हैं। पहला विकल्प है 1.5mpi पेट्रोल इंजन। इस इंजन में आपको सिंपल और fuel efficient ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिलता है। दूसरा है 1.5 लीटर का टर्बो चार्जड पेट्रोल इंजन वैरिएंट। यह वैरिएंट टफ़ रास्तों और स्पोर्ट्स एक्सपीरियंस के लिए बेहतर है। और तीसरा ऑप्शन है 1.5 लीटर CRDi डीजल इंजन जो लॉन्ग ड्राइव और बेस्ट माइलेज के लिए जाना जाता है। कंपनी का दावा है की Hyundai Creta 17 से लेकर 21किलोमीटर प्रति लीटर तक की माइलेज देती है। इन सभी वैरिएंट्स में आपको मैन्युअल और आटोमेटिक मोड मिल जायेंगे।
ये भी पढ़ें: EV cars की आयी क्रांति ,मेट्रो से भी सस्ता है रोज का सफर
ADAS टेक्नोलॉजी से लैस
बात करें सेफ्टी की तो Hyundai Creta कई लेटेस्ट सेफ्टी फीचर्स से लैस है। इसमें आपको 6 एयरबैग्स,एबीएस और EBD जैसे बेसिक फीचर्स भी आपको मिल जायेंगे। इसके अलावा आपको Creta में, हिल स्टार्ट असिस्ट और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल जैसे फीचर्स भी मिल जायेंगे। नयी Creta में आपको 2 ADAS टेक्नोलॉजी भी मिलेंगे जो सेफ्टी के दृष्टिकोण से बहुत सेफ मानी जा रही है। इस टेक्नोलॉजी से आप आटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल आदि जैसे स्मार्ट फीचर्स मिलेंगे। इस तरह से ये SUV आपको अच्छा ड्राइविंग एक्सपीरियंस के साथ साथ सेफ्टी का भी पूरा ख्याल रखती है।