केदारनाथ मंदिर में पूजा के नाम पर ठगी करता था इमरान, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे

केदारनाथ उत्तराखंड के चार धामों में से एक प्रसिद्ध नाम है जहां देश विदेश से श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं।‌‌ बीते  वर्ष केदारनाथ मंदिर में पूजा के नाम विदेश मे रह रहे श्रद्धालु से ठगी का का मामला सामने आया था, जिसके बाद पुलिस लगातार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी और आखिरकार 4 मार्च 2023 को पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया।‌

यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी: SBI लाइफ पॉलिसी के नाम पर 34 लाख की ठगी, एक आरोपी गिरफ्तार

बता दें बीते वर्ष 11 अक्टूबर 2022 को सोमेन्द्रनाथ पात्रा पुत्र कृष्णापादो पात्रा निवासी 9ए डिरगो ड्राईव वहीलरस हिल विक्टोरिया 3150 आस्ट्रेलिया द्वारा थाना गुप्तकाशी पर की गयी शिकायत के क्रम में दिनांक 24 सितम्बर 2022 को एक मोबाइल काॅल से शिकायतकर्ता सोमेन्द्रनाथ पात्रा की पत्नी तनुश्री से केदारनाथ मंदिर में पूजा के नाम पर स्लॉट बुक करने के ऐवज में उनके खाते से ₹1,82,031 की ठगी होने की शिकायत पर थाना गुप्तकाशी पर मु0अ0सं0 36/22 धारा 420 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था।

सर्विलांस व बैंक डिटेल्स इत्यादि के आधार पर इस घटना को कारित करने वाले अभियुक्त के प्रकाश में आने पर पुलिस टीम द्वारा निरन्तर इससे सम्बन्धित लोकेशन्स पर दबिशें दी गयी। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु सम्भावित स्थान पर दबिश दी गई। इस बार की दबिश में दिनांक 04 मार्च 2023 को अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त को कैथवाड़ा, जिला भरतपुर (राजस्थान) से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से ठगी किये गये रुपयो से खरीदी गयी सामग्री व नगद धनराशि बरामद की गयी। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, मा0 न्यायालय द्वारा अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में जिला कारागार पुरसाड़ी (चमोली) भेज दिया गया है।

आरोपी का नाम व पता

  • इमरान पुत्र आशीन निवासी ग्राम घोघोर थाना कैथवाड़ा जिला भरतपुर राजस्थान, उम्र 25 वर्ष 

Words matter! Facts matter! Truths matter!