Get App

Uttarakhand news: घोटालेबाज़ों पर सीएम धामी का प्रहार, हरिद्वार जमीन घोटाले में 12 अफसरों पर कार्रवाई

ADVERTISEMENT

Uttrakhand news : Uttrakhand के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार के 54 करोड़ की जमीन घोटाला मामले में 12 ऑफिसर्स को निलंबित कर दिया है, क्योंकि उन्होंने सरकारी प्रक्रियाओं का उल्लंघन करके एक ऐसी जमीन नगर निगम के द्वारा खरीदी जिसका कोई उपयोग नहीं था। 12 ऑफिसर्स के निलंबित मामले में दो आईएएस ऑफिसर और एक पीसीएस ऑफीसर भी शामिल है।

ADVERTISEMENT

आखिर क्या है मामला

दरअसल Uttrakhand के हरिद्वार नगर निगम के द्वारा 35 बीघा की एक जमीन को खरीदा गया है और जमीन एक कचरे के ढेर के पास है, ये जमीन किसानी जमीन बताई जा रही है। इस मामले में आरोप है कि नगर निगम को अभी कोई ऐसी जमीन की ना जरूरत थी और ना जमीन का कोई उपयोग है, इसके बाद भी देहरादून नगर निगम ने 54 करोड़ में 35 बीघा जमीन खरीदा। इसमें सबसे खास बात यह है की जमीन का सर्किल रेट उस समय ₹6000 प्रति वर्ग मीटर था इस हिसाब से जमीन की कीमत 15 करोड रुपए होनी चाहिए।

CM Dhami’s attack on scammers, action taken against 12 officers in Haridwar, uttrakhand land scam

केवल इतना ही नहीं इसके अलावा यह भी आरोप है कि नगर निगम अगर कोई भी जमीन खरीदना है तो उसमें टेंडर की प्रक्रिया होती है लेकिन इसमें टेंडर की भी प्रक्रिया पूरी नहीं की गई है। Uttrakhand के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश दिया है कि इस मामले में जितने भी आरोपी मिले उन आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

ADVERTISEMENT

इसे भी पढ़ें : अब नहीं चलेगा कब्जाधारियों का खेल, उत्तराखंड में चलेगा सख्त अभियान

Exit mobile version