विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार मैं 2025 तक LF.7 और NB.1.8 कोविड सबवेरिएंट निगरानी में रखे जाने वाले वेरिएंट होंगे, यह वही कोरोना संक्रमण के वेरिएंट है जो चीन और एशिया के कुछ हिस्सों से संक्रमण के खतरे का संकेत दे रहे हैं।
कोरोना के नए केस फिर बढ़े, लोगों को सावधानी बरतने की सलाह
हमारे देश भारत में एक बार फिर से कोरोनावायरस के मामलों में इजाफा देखने की शुरुआत हो चुकी है, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी की जाने वाली रिपोर्ट के अनुसार देश भर में 24 घंटे में अब तक कुल 203 नए कोरोना के केस देखे जा चुके हैं।इसके अलावा सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3961 हो गई है और अब तक इससे कुल 28 लोगों की मौत भी हो चुकी है। पिछले 1 दिन में सबसे ज्यादा कोरोना की बढ़ोतरी दिल्ली में देखी गई है, वहीं केरल में 1400 सक्रिय मामले पाए गए हैं जो नंबर वन पर है। केवल दिल्ली में एक दिन में 47 कोरोना के मामले पाए गए हैं जो पूरे देश में मिलने वाले मामलों में सबसे ज्यादा दैनिक कोरोना केस है।

इन राज्यों में सबसे ज्यादा केस, लोगों को मास्क पहनने की सलाह
अगर सबसे ज्यादा सक्रिय मामलों की बात की जाए तो आज के समय में सबसे ज्यादा केस केरल (1,435), महाराष्ट्र (506), दिल्ली (483), गुजरात (338)और पश्चिम बंगाल (331) में सामने आए हैं। इनके अलावा कर्नाटक, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में भी संक्रमितों की संख्या मैं लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। दिल्ली, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और केरल में 1-1 मरीज की मौत भी दर्ज की गई है। इसके अलावा अन्य भी कई सारे राज्यों में कोरोना की कैसे हैं लेकिन वह 100 से कम है।
इसे भी पढ़ें : Vivo V40 Launch in India: 50 MP का कैमरा, बढ़िया प्रोसेसर, गरीबों के लिए सबसे धांसू फोन
सरकार की अपील
स्वास्थ्य मंत्रालय और ICMR का कहना है कि यह लहर अब तक गंभीर नहीं है, लेकिन लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए। सरकार ने फिलहाल किसी भी तरह की पाबंदी नहीं लगाई है, लेकिन बुजुर्ग और बीमार लोगों को विशेष ध्यान रखने की सलाह दी गई है।