Uttarakhand board exam की Date sheet जारी

यदि आप भी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। उत्तराखंड बोर्ड ने कक्षा दसवीं और 12वीं परीक्षा (Uttarakhand board exam की Date sheet) जारी कर दी है। उत्तराखंड बोर्ड में वर्ष 2023 के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है बोर्ड परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू होकर 6 अप्रैल तक चलेंगी। 1 फरवरी से 28 फरवरी तक प्रैक्टिकल परीक्षाएं संपन्न करवाई जाएंगी।

यह भी पढ़ें- बेरोजगारी की मार: ठेला लगाने के लिए पोस्ट ग्रेजुएट युवा कर रहे आवेदन 

मध्यमिक शिक्षा निदेशक उत्तराखंड आरके कुंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि हाई स्कूल की परीक्षा 17 मार्च से 5 अप्रैल तक चलेंगी जबकि इंटर की परीक्षाएं 16 मार्च से 6 अप्रैल तक चलेगी। परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। परीक्षा में शामिल हो रहे परीक्षार्थी UBSE की आधिकारिक वेबसाइट  ubse.uk.gov.in पर जाकर डेटशीट (UBSE Date Sheet 2023) चेक कर सकते हैं।

https://twitter.com/askbhupi/status/1611301318282579969?t=VTLp88c_PnuxgMFxzxau0Q&s=19

 

Words matter! Facts matter! Truths matter!