छात्र छात्राओं को धामी सरकार की बड़ी सौगात, मिलेगी यह सुविधा

उत्तराखंड की धामी सरकार ने सरकारी स्कूलों के बाद अब अशासकीय स्कूलों के छात्र-छात्राओं को बड़ी सौगात दी है। इन स्कूलों के नौवीं से बारहवीं तक के छात्रों को अगले शैक्षणिक सत्र 2023-24 से मुफ्त किताबें मिलेंगे। इससे लगभग 108000 छात्र लाभान्वित होंगे।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: अल्पसंख्यक छात्रों को मिलेगी निशुल्क कोचिंग सुविधा 

गौरतलब है कि कक्षा एक से आठवीं तक के सरकारी और अशासकीय स्कूलों के छात्र छात्राओं को समग्र शिक्षा के तहत मुक्त पाठ्यपुस्तक के दी जा रही है जिसके खर्च का वाहन केन्द्र सरकार करती है। बीते वर्ष सरकारी स्कूलों के कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं को भी मुफ्त किताबें दी गई थी। जिसके बाद अशासकीय स्कूल भी सरकारी स्कूलों की तरह इन कक्षाओं के छात्रों को मौत किताब दिए जाने की मांग कर रहे थे।

बता दें कि सीएम धामी ने इस वर्ष 15 नवंबर को विभाग की समीक्षा बैठक में अशासकीय स्कूलों के कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं को भी सरकारी स्कूलों की तरह मुक्त किताब दिए जाने के निर्देश दिए थे। कैबिनेट बैठक में विभाग की ओर से तैयार किए गए प्रस्ताव को मंगलवार को मंजूरी मिल गई है। जिसके बाद अब सरकारी और अशासकीय स्कूलों के कक्षा 9वीं से बारहवीं तक के सभी छात्र छात्राओं को मुफ्त किताबें दी जाएंगी।

 

Words matter! Facts matter! Truths matter!