इस इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन के एरा में स्मार्टफोन एक अहम साधन है। इसके माध्यम से देश विदेश की जानकारी से लेकर, जीवन शैली को बनाने से लेकर हो या तरह तरह के पकवान बनाने से लेकर हो या कैमरे या वीडियो को शूट करने को लेकर हो सबकुछ इतनी आसानी से हो जाता है की कभी कभी लगता है अगर जीवन में ये नहीं होगा तो कैसा जीवन होगा ! जी हाँ अगर सच में कभी आपका स्मार्टफोन चोरी हो जाये या कहीं गिर जाये तो ज़िन्दगी में जैसे ब्रेक लग जाता है। और परेशान होने के अलावा कुछ समझ नहीं आता है।
लेकिन अब चिंता करने की कोई बात नहीं है क्योंकिं इसका हल टेक्नोलॉजी ने निकाल लिया है। आइये जानें क्या है इसका उपाय।
iPhone चोरी होने पर क्या करें
अगर आपके पास iPhone का स्मार्टफोन है और वो चोरी हो गया है तो चिंता की कोई बात नहीं। आपको करना ये है की तुरंत Find My ऐप्प को ओपन करना है। उसके बाद अपने स्मार्टफोन को Lost Mode में डालना है। ऐसा करने से आपका फ़ोन लॉक हो जायेगा और आपके स्क्रीन पर आपका फ़ोन नंबर और कस्टम मैसेज दिखाई देगा। बहरहाल आप चाहें तो अपने स्मार्टफोन की लाइव लोकेशन को भी ट्रैक कर के फ़ोन को ट्रेस कर सकते हैं।

आपको बता दें की यदि आपका फ़ोन खो जाता है या कहीं गिर जाता है तो तत्काल ही अपना सिम ब्लॉक कराएं ताकि इसका किसी गलत काम में उपयोग ना हो पाए। इतना ही नहीं आप अपने पुराने नंबर से सिम लेकर इसका इस्तेमाल बिना रुकावट कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: सावधान! स्मार्टफोन के पीछे नोट रखने से हो सकता है विस्फोट
यदि आपने अपने स्मार्टफोन को Apple Pay से लिंक किया हुआ है तो तुरंत ही रेमेम्बेर किये हुए सभी डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स को ब्लॉक कर दें। साथ ही अपने Apple ID के साथ साथ सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म के पासवर्ड तुरंत बदलें।
आपको बता स्कैमर्स आपको फ्रॉड कॉल या फर्जी ईमेल के जरिये आपसे कांटेक्ट बनाने की कोशिश कर सकते हैं। इसलिए किसी भी तरह से किसी भी फ्रॉड के चक्कर में ना पड़ें। फर्जी लिंक को बिलकुल क्लिक न करें। हमेशा ऑफिसियल वेबसाइट का ही इस्तेमाल करें।
Android स्मार्टफोन के चोरी होने पर ये करें
बेहतर होगा अगर आपका स्मार्टफोन कहीं गिर जाये या चोरी होने की संभावना है तो सबसे पहले अपने नंबर पर कॉल कर के देखें। इसके बाद आप चाहें तो किसी दूसरे डिवाइस से कॉल कर के देखें। कभी कभी कुछ नेटवर्क प्रोवाइडर्स के एप्लीकेशन में ऐसा फीचर होता है की आप अपने फ़ोन को रिंग करा सकते हैं। भले ही स्मार्टफोन साइलेंट मोड में क्यों ना हो।
आपको बता दें एंड्राइड स्मार्टफोन में एक Find My Device नाम से कमाल का फीचर मिलता है। इस अलर्ट से आपको अपने स्मार्टफोन की लोकेशन आसानी से पता चल सकती है। और फ़ोन को लॉक भी कर सकते हैं। जरुरत पड़ने पर डेटा को भी डिलीट किया जा सकता है।
यदि आपको ये लगने लगा है की आपको अब आपका स्मार्टफोन वापस नहीं मिलेगा तो इस https://android.com/find लिंक पर क्लिक करें। इसको ओपन कर के अपने गूगल अकाउंट से sign इन करें। इसके बाद Erase Device का ऑप्शन सेलेक्ट करें। वहां जाकर सारा डेटा डिलीट कर दें।
इसके साथ ही सभी बैंक एकाउंट्स के पासवर्ड और सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म से अपने पासवर्ड को तुरंत बदल दें ।आपने स्मार्टफोन के ना मिलने पर सिम को भी ब्लॉक कराएं।
और इन सबमें सबसे जरुरी काम ये है की फ़ोन मिले या न मिले पुलिस में जाकर एक एफआईआर जरूर कराएं। इससे आपके ऊपर किसी भी प्रकार का कोई भी फर्जीवाड़ा होने से आप बचे रहेंगे। इसलिए किसी भी स्थिति ,में घबराएं नहीं बल्कि अपने बुद्धि विवेक का बराबर से इस्तेमाल करें।