श्रद्धालुओं के लिए इस तिथि को खुलेंगे Kedarnath Dham के कपाट

पूरे देश में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी के साथ उत्तराखंड के चार धामों में से एक Kedarnath Dham के कपाट खुलने की तिथि का ऐलान हो गया है।

यह भी पढ़ें- Maha Shivratri 2023: शिव पूजा में भूलकर भी ना चढ़ाएं ये चीजें, मानी जाती है अशुभ

महाशिवरात्रि पर्व पर उखीमठ में परंपरागत पूजा अर्चना के बाद पंचांग की गणना के बाद Kedarnath Dham के कपाट खुलने का मुहूर्त निश्चित किया गया है। साल 2023 में केदारनाथ मंदिर के कपाट मेघ लग्न में खुलेंगे।

Kedarnath Dham के कपाट 

केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को प्रातः 6:20 को खुलेंगे। इसी के साथ बाबा का दरबार श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएगा। मंदिर के कपाट खोलने से पहले निभाई जाने वाली परंपराएं, अनुष्ठान  21 अप्रैल से शुरू हो जाएंगे।

  • 20 अप्रैल को भैरवनाथ जी की पूजा होगी
  • 21 अप्रैल शुक्रवार को भगवान केदारनाथ जी की पंचमुखी डोली केदारनाथ प्रस्थान करेगी और पंचमुखी डोली  विश्वनाथ मंदिर  गुप्तकाशी विश्राम करेगी।
  • 22 अप्रैल को रात्रि विश्राम हेतु डोली फाटा पहुंचेगी
  • 23 अप्रैल को पंचमुखी डोली फाटा से रात्रि विश्राम हेतु गौरीकुंड पहुंचेगी
  • 24 अप्रैल को पंचमुखी डोली गौरीकुंड से केदारनाथ धाम पहुंचेगी।
  • 25 अप्रैल मंगलवार प्रात: 6 बजकर 20 मिनट पर श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे।

 Kedarnath Dham

केदारनाथ धाम भारत के उत्तराखंड राज्य के रुद्रप्रयाग जनपद में स्थित है और चार धामों में से एक है। यह हिमालय की गोद में स्थित है और यहां पर केदारनाथ मंदिर है, जो हिंदू धर्म के प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक है। केदारनाथ मंदिर भगवान शिव को समर्पित है। मंदिर श्रद्धालुओं और यात्रियों के लिए आस्था और धर्म का महत्वपूर्ण स्थान है।

केदारनाथ धाम को पहुँचने के लिए यात्री हेलीकॉप्टर सेवा या तो पैदल चढ़ाई का विकल्प चुन सकते हैं। यहां पहुँचने के लिए नजदीकी हवाई अड्डा जोलीग्रांट है, जो देहरादून से लगभग 238 किलोमीटर दूर है।

 

Words matter! Facts matter! Truths matter!