नशे में धुत्त बेटे ने निर्दयता से ली पिता की जान

उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आ रहा है। जहां मामूली विवाद पर शराब के नशे में धुत्त बेटे ने पिता की निर्दयता पूर्वक हत्या कर दी। ‌‌‌घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को चाकू समेत गिरफ्तार कर लिया है। हांलांकि अभी तक परिजनों द्वारा इस मामले में तहरीर नहीं दी गई है। बताया जा रहा है कि शराबी बेटा आए दिन नशें में धुत्त होकर परिजनों से झगड़ा करता था।

यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी में ऑल वेदर रोड के टनल में भू धंसाव, जाने खबर की सच्चाई

जानकारी के अनुसार रुद्रपुर के पंतनगर थाना क्षेत्र के शांतिपूरी नबर 1 में दीवान गिरि अपने परिवार संग निवास करते थे। बीते देर रात्रि दीवान गिरि का बेटा भजमन गिरि शराब पीकर हंगामा करने लगा। इसी बीच जब दीवान गिरि बीच-बचाव करने आए तो शराब के नशे में चूर बेटे ने पिता पर  धारदार चाकू से हमला किया जिससे दीवान गिरि घायल हो गए।

आनन-फानन में परिजन घायल दीवान गिरि को किच्छा अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक दीवान गिरि सूबेदार पद से सेवानिवृत्त थे। घटना की जानकारी मृतक के छोटे बेटे अंकित ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में ले लिया है और हत्या में प्रयुक्त चाकू को कब्जे में ले लिया।

बताया जा रहा कि आरोपी भजमन गिरि आए दिन शराब पीकर परिवार से झगड़ा करता रहता था। पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही हैै। अभी तक इस मामले में परिजनों द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई है।

 

Words matter! Facts matter! Truths matter!