आज के दौर में सबकुछ आपके फिंगर टिप पर मौजूद है। इसमें सबसे अहम भूमिका आपके Smartphone की आती है। जिसमे डेली रूटीन को मैनेज करने से लेकर एंटरटेनमेंट के सभी साधन आपको अपने स्मार्टफोन पर मिल जायेंगे। लेकिन इतने सभी साधनों के बिच सबसे बड़ी समस्या Battery लाइफ की आती है। खासतौर पर जब हमें अपने फ़ोन की सबसे ज्यादा जरुरत होती है तभी फ़ोन की बैटरी जवाब दे जाती है। ऐसे में दिमाग तो ख़राब होता ही साथ ही हर वक़्त फ़ोन को चार्जिंग पॉइंट से हटाते ही नहीं। आज इसी बात पे हम आपको कुछ ऐसे ही आसान टिप्स आपके लिए लायें है। जिससे आपको मौके पे चौका मारने का पूरा मौका मिलेगा।

स्क्रीन ब्राइटनेस को कम रखें
हालाँकि ब्राइटनेस फ़ोन की पूरी हो तो अँधेरे कमरे में हो या उजाले में दोनों ही सूरत में फ़ोन को अच्छे से एक्सेस कर पाते हैं। लेकिन ऐसा करने से आपके Smartphone की Battery की खपत जल्दी होती है। इसलिए अच्छी आदत यही है की अपने स्क्रीन की ब्राइटनेस के लिए Adaptive Brightness को ऑन कर लें। ऐसा करने से बार बार ब्राइटनेस को बढ़ाने और घटाने क झंझट ही ख़तम हो जाएगी।
Battery लाइफ बनाये कीबोर्ड से वाइब्रेशन हटाएं
जब भी आप कुछ टाइप करते हैं तो फ़ोन में से वाइब्रेशन के साथ साथ टैप की आवाज़ आती है। ये फीचर अच्छा तो लगता है लेकिन इससे बैटरी बहुत ड्रेन होती है। वाइब्रेशन को साइलेंट कर देने से Battery कम खर्च होती है।
ये भी पढ़ें: अगर चाहिए घर में स्मार्ट टीवी,खरीदने से पहले रखें इन स्मार्ट बातों का ख़ास ख्याल
बैकग्राउंड ऐप्प्स को क्लियर रखें
स्मार्टफोन को एक्सेस करना इतना आसान है की एक ऐप्प से दूसरे ऐप्प पे आराम से स्विच किया जा सकता है। लेकिन क्या आप जानते हैं की ऐसा करने से पहले खुला हुआ एप्लीकेशन बंद नहीं होता। बल्कि वो बैकग्राउंड में चलता रहता है। और आपकी बैटरी को खाता रेहत है। इसलिए बेहतर यही है की बैकग्राउंड ऍप्लिकेशन्स को हमेशा क्लोज कर दिया करें।
स्क्रीन टाइमआउट कम रखें
अपने स्मार्टफोन की Battery लाइफ को इम्प्रूव करने के लिए आप अपने सेटिंग्स में जाकर स्क्रीन टाइमआउट को कम से कम पे सेट करें जैसे आप 30 सेकण्ड्स के लिए या ज्यादा से ज्यादा 1 मिनट के लिए कर दें। अच्छा होगा अगर ये 30 सेकण्ड्स पे सेट करें, इससे आप बैटरी को काफी सेव कर पाएंगे।
ये भी पढ़ें: UPI पेमेंट कहीं और हो गयी !! आसान स्टेप्स से पैसे वापस मिलेंगे
लोकेशन और ब्लूटूथ रखें ऑफ
जरुरत न हो तो आपके स्मार्टफोन में ऐसे कई सेटिंग्स हैं जो ऑन ही रहते हैं। हम उन्हें इस्तेमाल करें चाहे न करें। जैसे जीपीएस और ब्लूटूथ जैसे ऑप्शन हम अक्सर ऑन छोड़कर भूल जाते हैं। और हमे लगता है की फ़ोन तो हमने ज्यादा चलाया ही नहीं और बैटरी खत्म कैसे हो गयी। लेकिन आपको बता दें ये फीचर्स तबतक ऑफ नहीं होते जबतक हम न करें। इसलिए इसे ऑफ कर दें। जरुरत पड़ने पर ही यूज करें। इसी तरह WiFi की जरुरत पड़ने पर ही ऑन करें।
अगर आपने अबतक इन बातों का ध्यान नहीं रखा है तो आज से ही इन्हें फॉलो करना शुरू कर दीजिये। जिससे आपके स्मार्टफोन की Battery लाइफ भी बढ़ जाएगी। और मौके पर चौका मारना आपकी आदत बन जाएगी ! सबसे ख़ास बात अपने फ़ोन के इन टिप्स के लिए आप खुद एक्सपर्ट हैं! इसलिए जब भी घर से बहार जाएं इन टिप्स को जरूर याद रखें।