आमतौर पर आपने शादी से पहले दुल्हन के भागने खबरें तो सुनी होगी लेकिन उत्तराखंड के रुद्रपुर में उनका मामला देखने को मिला, जहां पर जंगल में बड़ी बेटी की शादी को लेकर तैयारियों में जुटे थे और इसी दौरान छोटी बेटी विवाह के लिए रखे गहने व नकदी लेकर फरार हो गई। युवती के परिजनों ने एक युवक पर उनकी नाबालिग पुत्री को बहला कर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस ने तहरीर दी है।
यह भी पढ़ें- दूसरे राज्यों से उत्तराखंड आने वाली गाड़ियों पर हाईकोर्ट की सख्ती, इन नियमों का करें पालन.. वरना
जानकारी के अनुसार तीन पाली डाम, फुलसुंगा थाना ट्रांजिट कैंप निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 15 वर्षीय पुत्री को खेड़ा निवासी पंकज पुत्र बच्ची लाल अपने साथ बहला-फुसलाकर ले गया है। महिला के अनुसार उनकी बड़ी पुत्र की शादी है जिसके लिए चांदी की पाय, सोने के कुंडल, सोने की अंगूठी, सोने का मांग टीका व नगद ₹50000 घर में रखे थे।
आरोप है कि पंकज के बहकावे में आकर छोटी बेटी अपने साथ आभूषण व रुपए ले गए। किशोरी को भगाने में अजीम व मन्नू निवासी गण खेड़ा रुद्रपुर का हाथ है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने पंकज, अजीम व मनु के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है और खोजबीन की जा रही है।