RCB की गेंदबाज Ellyse Perry ने बनाया Record, फेंकी सबसे तेज गेंद

महिला प्रीमियर लीग में लगातार पांच मैचों में हार के बाद Royal Challenger Bangalore ने आखिरकार जीत दर्ज कर ली है। बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने यूपी वॉरियर्स को 5 विकेट से मात दी। इसी मुकाबले में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर की अनुभवी ऑलराउंडर Ellyse Perry ने ऐसा नया Record बनाया जो आज तक कोई महिला खिलाड़ी नहीं बना सकी।

यह भी पढ़ें- WPL 2023: Playoffs में क्वालीफाई करने वाली Mumbai Indians पहली टीम बनी

Women Premier League में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला टीम के प्रदर्शन से फैंस नाखुश हैं। Royal Challenger Bangalore ने अभी तक खेले 6 मुकाबलों में से 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा और एक मुकाबला उस वक्त जीता जब आरसीबी के लिए करो या मरो की स्थिति हो रखी है। जिसके बाद टीम के Playoffs में पहुंचने की उम्मीद भी लगभग खत्म माने जानी जा रही, हालांकि अभी भी उन्हें इस दौड़ से पूरी तरह से बाहर नहीं किया जा सकता है। यूपी वॉरियर्स और रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के बीच मुकाबला खेला गया। जहां यूपी यह मुकाबला जीत कर प्लेआफ में पहुंचना चाहती तो RCB के लिए यह मुकाबला जीतना करो यह मरो की स्थिति जैसा था। इस मुकाबले में Royal Challenger Bangalore की All Rounder Ellyse Perry ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए Record बनाया है। एक ऐसा इतिहास जो आज तक कोई भी महिला गेंदबाज नहीं कर पाई।

 

 

Ellyse Perry Breaks Record

बेंगलुरु की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया जो काफी हद तक सही साबित हुआ। royal Challengers Bangalore की तेज गेंदबाज एलिस पेरी ने यूपी के बल्लेबाजों को खेलना का मौका नहीं दिया और 4 ओवरों में तीन विकेट झटककर बेंगलुरु टीम को मैच में बनाए रखा। इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की अनुभवी ऑलराउंडर एलिस पेरी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए इतिहास रच दिया। उन्होंने यूपी टीम के खिलाफ महिला टी-20 क्रिकेट की सबसे तेज गेंद फेंकी। सोफी एक्लेस्टोन को एलिस पेरी ने एक गेंद फेंकी जिसकी गति 130.5 KM/PH थी। यह महिला टी-20 क्रिकेट के इतिहास की सबसे तेज गेंद हैं। ऐलिस पेरी की शानदार गेंदबाजी की बदौलत बेंगलुरु टीम यूपी वारियर्स को 135 रनों पर रोकने में कामयाब रही और आरसीबी ने यह मुकाबला 18 ओवर में जीतकर महिला प्रीमियर लीग में पहली जीत हासिल की।