EV Affordable Cars For Daily Use: ऑटोमोबाइल की दुनिया में भारत का मार्केट भी कई तरह के ऑप्शंस से भरा हुआ है। ऐसे में सबसे जरुरी होती है ऑफिस के लिए एक बेहतरीन कार। जो किफायती तो हो ही साथ ही अच्छा माइलेज भी दे। फीचर्स भी हाई टेक हों।

EV कारों की एक अच्छी रेंज मार्केट में मौजूद है जो किफ़ायत के साथ -साथ लुक, फीचर्स और माइलेज में भी अव्वल है। हम आपको आज बताने जा रहे हैं Tata Tiago EV के बारे में जो ऑफिस वालों के लिए एक वरदान की तरह है। यह कार इतनी बजट फ्रेंडली है की मेट्रो भी महंगा लगेगा !
Tata Tiago EV कितना बजट फ्रेंडली
टाटा टिआगो EV Car की एक्स शोरूम प्राइस 7.99 लाख से शुरू होती है। इसकी कीमत 11.49 लाख रुपये तक जाती है। इस कार के दो वैरिएंट मार्केट में मौजूद हैं। टाटा टिआगो का बेस मॉडल फुल चार्ज कैपेसिटी में 250km तक की दूरी तय कर सकता है। वहीँ हाई वर्जन्स 315km तक की दूरी नाप सकते हैं।
टिआगो EV के टॉप मॉडल की बैटरी 24kWh की मिलती है। तो अगर हिसाब लगाएं तो यदि आप महीने में 1000km चलते हैं तो महीने में 1430 रुपये खर्च होते होंगे। सालाना अगर ये 20000km तय करती है तो इसका औसत खर्च 28 हजार 600 रुपये होगा।
ये भी पढ़ें: Maruti Suzuki Ertiga को लेना हुआ अब और आसान, जानें इस फैमिली कार के फुल EMI प्लान
टाटा टिआगो का माइलेज
वैसे तो टाटा की कारों पर माइलेज अच्छा मिल जाता है। इसलिए इन्हे बजट फ्रेंडली कार भी कहा जाता है। सिटी में चलनी हो या डेली ऑफिस के लिए जाना हो टाटा टिआगो 19 से 20 kmpl का माइलेज देती है। वहीँ CNG वैरिएंट 27 kmpl तक का माइलेज देती है।
कैसे करें बचत
Tata Tiago EV की तुलना यदि उनके पेट्रोल कार्स से करें तो औसतन महीने का खर्च 8130 रुपये आएगा 1500km चलाने पर। तो आप इससे समझ सकते हैं की EV कार आपकी जेब पर भारी बिलकुल नहीं पड़ेगी। कैलकुलेशन की माने तो EV कार पेट्रोल कारों के मुक़ाबले सालाना 80,000 रुपये तक बचा सकती है।
तो अगर आप भी एक कम्फर्टेबल ,अफोर्डेबल और बजट फ्रेंडली कार सर्च कर रहे हैं तो Tata Tiago EV पर आकर आपकी ये खोज रुक जाएगी क्योंकि इससे बेहतर विकल्प स्माल कार सेगमेंट में कोई हो ही नहीं सकता।