South Indian actress रश्मिका मंदाना अपनी अभिनय के लिए जानी जाती हैं। अपने अभिनय से साउथ इंडियन फिल्मों के साथ अब वह बॉलीवुड में भी फिल्में कर रही है। अपने स्माइल और अभिनय के दम पर फैंस का दिल जीतने वाली अभिनेत्री Rashmika Mandanna इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है। रश्मिका मंदाना को अपने अधिकतर साड़ी या सिंपल लुक में ही देखा होगा लेकिन हाल में रश्मिका मंदाना के बोल्ड लुक को देखकर वह फैंस के निशाने पर आ गई। यहां तक कि लोगों ने उनकी तुलना उर्फी जावेद से कर दी।
यह भी पढ़ें- Shardul Thakur ने Mittali Parulkar से रचाई शादी, देखें तस्वीरें
रश्मिका मंदाना का बोल्ड लुक
बता दें कि हाल में ही Rashmika Mandanna ने एक पोस्ट की थी जिसमें वह ब्लैक कलर की मिनी ड्रेस पहनी नजर आ रही है। यह तस्वीरें मुम्बई के अवार्ड फंक्शन की बताई जा रही है। रश्मिका मंदाना ने रैड कार्पेट के लिए ब्लैक कलर की मिनी ड्रेस पहनी थी जो कि डाउन स्लीव्स में थी और ड्रेस के बैक साइड में एक लॉग लाइन थी। इसके साथ उन्होंने हील्स भी पहनी हुई थी। हांलांकि रश्मिका मंदाना का यह बोल्ड लुक फैंस को पसंद नहीं आया और वह जमकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई।
A very very special day, got an award, had a performance… feel absolutely grateful for everything and everyone in my life 🤍 pic.twitter.com/PurNGOHOtk
— Rashmika Mandanna (@iamRashmika) February 27, 2023
उर्फी जावेद से तुलना
सोशल मीडिया पर Rashmika Mandanna की Photos जमकर वायरल हुई। कुछ लोग उनके ड्रेसिंग सेंस की तारीफ कर रहे थे तो कुछ ने जमकर मजाक उड़ाया। यहां तक कि एक यूज़र ने उनकी तुलना उर्फी जावेद से करते हुए उर्फी जावेद 2 कह दिया। एक यूजर ने लिखा कि रश्मिका मंदाना जबतक साउथ की फिल्मों तक सीमित रहीं तबतक पारंपरिक परिधानों में दिखाई देती रहीं लेकिन जैसे ही मुम्बइया फिल्मों की तरफ रुख किया देह प्रदर्शन ही मुख्य उद्देश्य हो गया ।
आपको बता दें कि रश्मिका मंदाना को बॉलीवुड में फिल्म गुडबॉय के लिए बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है। फिल्म में अपने छोटे से रोल के बावजूद रश्मिका ने विजय के साथ अपनी केमिस्ट्री से सबका दिल जीत लिया। वो अल्लू अर्जुन और फहद फासिल स्टारर ‘पुष्पा: द रूल’ के पार्ट-2 में ‘श्रीवल्ली’ के किरदार में जल्द नजर आएंगी।