युवाओं पर लाठीचार्ज को लेकर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने मांगी माफी, बताया दुर्भाग्यपूर्ण

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने बेरोजगार युवाओं पर लाठीचार्ज को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए माफी मांगी है। पूर्व सीएम ने कहा कि राज्य में देश का सबसे सशक्त नकल कानून लागू हो चुका है।

श्रीनगर में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के पहुंचने पर अदिति सभागार और विश्वविद्यालय के समीप भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया।  उन्होंने कहा कि निष्ठावान और अनुशासित कार्यकर्ताओं की बदौलत आज भाजपा पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है।

यह भी पढ़ें- Agniveer Recruitment: उत्तराखंड के युवा ध्यान दें, अग्निवीर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

देहरादून में बेरोजगार युवाओं पर हुए लाठीचार्ज को लेकर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि उससे उनका मन दुखी है और पुलिस को इस तरह का बर्ताव नहीं करना चाहिए था। रावत के कहा कि वह इस प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं इसलिए सभी युवाओं और उनके परिजनों से माफी मांगते हैं। लाठीचार्ज नहीं होना चाहिए था क्योंकि युवा रोजगार की मांग को लेकर ही तो प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने इस मामले में जांच की मांग की है और जो भी दोषी था उन पर कार्रवाई होनी चाहिए।

पेपर लीक दुर्भाग्यपूर्ण 

पूर्व सीएम ने पेपर लीक मामले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। सरकार इस मामले में लगातार तत्काल प्रभाव से कारवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में देश का सबसे सख्त नकल कानून भी लागू हो चुका है।

स्थिर सरकार की जरुरत 

उत्तराखंड में सीएम बदलने की चर्चाओं का खंडर करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में एक स्थिर सरकार की जरुरत है। सीएम को बदलने की की चर्चा मात्र अफवाह है। ना ही इसका सच्चाई से कोई वास्ता है और ना ही राज्य में ऐसा कुछ होने जा रहा है।

पीएम मोदी की तारीफ 

त्रिवेंद्र रावत ने कि विक्टोरिया क्रास विजेता दरबान सिंह की ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक रेल चलाने की कल्पना को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ही पूरा किया जा रहा है।