Get App

ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर हो रही ठगी! Uttrakhand पुलिस ने जारी किया अलर्ट

प्रतीकात्मक फोटो

ADVERTISEMENT

Uttrakhand news: ऑपरेशन सिंदूर की लोकप्रियता को देखते हुए ठग ने इसे अपना व्यवसाय बना लिया है, जिसमें सेवा एवं सशस्त्र बलों के नाम पर चंदा मांगा जाता है और लोगों को बेवकूफ बनाया जाता है। दरअसल ऑपरेशन सिंदूर की लोकप्रियता आज के समय में भारत का बच्चा-बच्चा जानता है इसलिए इसका फायदा उठाते हुए साइबर क्राइम करने वाले लोगों ने इसे धंधा बना लिया है, इसमें सेना व सशस्त्र बलों की सहायता करने के लिए चंदा मांगा जाता है और आम जनता चंदा दे देती है, इससे बचने के लिए उत्तराखंड पुलिस ने लोगों को अलर्ट किया है। स्पेशल टास्क फोर्स के द्वारा दी जाने वाली सूचना के अनुसार साइबर अपराधी सेना एवं सशस्त्र बलों के नाम पर मैसेज या कॉल करके कुछ पैसे मांगते हैं।

ADVERTISEMENT
Fraud is happening in the name of Operation Sindoor! Uttarakhand Police issued an alert

इस पर साइबर सीओ का कहना है कि सशस्त्र बल एवं सेना के द्वारा कभी भी ऑनलाइन तरीके से सहायता के रूप में चंदा नहीं मांगा जाता है, उन्होंने कहा कि अगर आपके मोबाइल नंबर पर किसी भी प्रकार के अज्ञात फाइल या अज्ञात मैसेज आता है तो उस पर क्लिक न करें। क्योंकि कुछ ऐसे केस सामने आए हैं जिसमें इस प्रकार से मोबाइल और सिस्टम में वायरस फैल जाता है और आपका मोबाइल हैक कर लिया जाता है। इससे बचने के लिए टास्क फोर्स ने सभी जिलों में अलर्ट किया है।

इसे भी पढ़ें : देहरादून: उत्तराखंड में मॉनसून की दस्तक नजदीक, आपदा प्रबंधन ने कसी कमर

ADVERTISEMENT

राज्य में इस साल लगभग 90 करोड रुपए की ठगी

उत्तराखंड में इस साल लगभग सैकड़ो से अधिक लोगों से साइबर अपराधी 90 करोड रुपए की ठगी कर चुके हैं। हालांकि इसमें से कुछ पैसा पुलिस ने तत्काल शिकायत होने पर होल्ड करके वापस भी कराया है। अंकुश मिश्रा, डिप्टीएसपी, साइबर टास्क फोर्स आदि के नाम पर ऑपरेशन सिंदूर के मैसेज आए लिंक भेज कर पैसे ठगे जा रहे हैं। जिसको लेकर हमने पूरे राज्य में अलर्ट जारी किया है, जागरूकता से ही हम इसे साइबर क्राइम से खुद को बचा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें : उत्तराखंड सरकार की नई मेगा औद्योगिक नीति, पहाड़ों में उद्योग लगाने पर मिलेगी 20% तक की सब्सिडी

ADVERTISEMENT

 

 

ADVERTISEMENT
Exit mobile version