Get App

Ganga dussehra : हरिद्वार में श्रद्धालुओं का सैलाब, आस्था में डूबी गंगा की धार

ADVERTISEMENT

उत्तराखंड में Ganga dussehra को लेकर पुलिस ने यातायात व्यवस्था और भी सख्त कर दी है ताकि किसी को भी ट्रैफिक का सामना न करना पड़े, बुधवार की रात 12:00 से ही शहरों में बड़ी गाड़ियों का प्रवेश रोक दिया जाएगा ताकि Ganga dussehra की मौके पर लोग गंगा स्नान अच्छी तरह कर सके। उत्तराखंड में 5 जून, 6 जून और 7 जून को Ganga dussehra को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था इसी प्रकार रहेगी।

ADVERTISEMENT

हरिद्वार जिसे हरि की नगरी कहा जाता है यहां Ganga dussehra के उपलक्ष में काफी भीड़ के अनुमान लगाए जा रहे हैं, आज 5 जून Ganga dussehra का पहला दिन था आज एकादशी भी थी आज के दिन श्रद्धालुओं ने भारी संख्या में गंगा में डुबकी लगाई। जिसके चलते आज देहरादून हरिद्वार हाईवे पर जाम लग गया। भारतीय संस्कृति की देवी मां गंगा के अवतार दिवस के रूप में Ganga dussehra मनाया जाता है। कई वर्षों के बाद इस साल Ganga dussehra इतने अच्छे संयोग पर पड़ रहा है, सभी ज्योतिषचर्य का कहना है कि इस उपलक्ष पर Ganga dussehra के मौके पर स्नान करने पर तीन गुना फल मिलेगा।

Ganga Dussehra 2025: Devotees Flock to Haridwar, Faith Overflows in the Ganges

पुराने कथनों के अनुसार

वेदों में दिए गए पुराने कथन के अनुसार मां गंगा को धरती पर राजा भगीरथ अपने पुरखो को तारने के लिए लेकर आया था, युगो युगो से बांध गंगा प्राणी मात्र को जीवन दान के साथ मृत्यक को वह जीवन मरण के चक्र से मुक्त करती है। स्वर्ग लोक से गंगा मां ज्येष्ठ माह में बुधवार को दशमी तिथि के दिन आई थी। कई पुरोहित के बताए गए कथन के अनुसार इस वर्ष 2025 में मां गंगा का अवतरण दिवस बेहद खूबसूरत दिन में पड़ रहा है जिस कारण इस दिन अधिक फल मिलने की संभावनाएं हैं।

ADVERTISEMENT
Exit mobile version