आज की दुनिया में सबकुछ डिजिटल हो गया है। ऐसे में मोबाइल फ़ोन को भी हर बदलते वक़्त के साथ कुछ नया करना ही पड़ता है। क्योंकि इस डिजिटल वर्ल्ड में जितनी सुंदरता है उतना ही खतरा हर वक़्त सर पर मंडराता रहता है। ऐसे में Google ने बड़े ही कमाल का फीचर इंट्रोड्यूस किया है Anti-Theft Alarm । जी हाँ, अब आपका फ़ोन चोरी होने से पहले शोर मचाएगा और फिर चोर को पकड़ा जा सकेगा।

Anti-Theft Alarm कितना है खास ?
अक्सर हमारे स्मार्टफोन यात्रा के दौरान या फिर कही पर भूल जाने से चोरी हो जाते थे। ऐसे में पर्सनल डेटा लीक होने का खतरा होता था। लेकिन अब Google का ये सिक्योरिटी अपडेट Anti-Theft Alarm लांच होने से इस समस्या को समाधान मिल गया है। इस फीचर की सबसे बड़ी खासियत ये है की जब चोर आपका फ़ोन चोरी करने आएगा तो झट से इसका अलार्म बजने लगेगा। इससे आसपास के लोगों का ध्यान जायेगा और चोर को आसानी से पकड़ा जा सकेगा। Google के इस फीचर से आपके डेटा लीक और पैसों का नुक्सान दोनों को ही रोका जा सकेगा।
ये भी पढ़ें: हाई क्वालिटी के ब्रांडेड फीचर्स के साथ मिलेगा Google Pixel 7 Pro, मार्केट में मचा है अलग तहलका
सेटिंग्स में ऐसे करें Anti-Theft Alarm को एक्टिवेट
Google के इस नए Anti-Theft Alarm को आजकल हर नए स्मार्टफोन में दिया जा रहा है। इतना ही नहीं आप भी इस फीचर को अपने फ़ोन में एक्टिवटे कर सकते हैं। इसके लिए आपको-
- सबसे पहले अपनी सेटिंग्स खोलिये।
- नीचे स्क्रॉल करिये और Security And Privacy ऑप्शन को क्लिक करें।
- क्लिक करते ही More Security पर जाएं।
- इसके बाद आपको Anti-Theft फीचर दिखाई देगा।
- इस फीचर को टैप करते ही Anti-theft Alarm का ऑप्शन दिखाई देने लगेगा। इस Toggle को On कर दें।
इस प्रकार आप इस अलार्म को एक्टिवट कर सकते हैं। अब जब भी आपके पर्स से या कही से भी कोई चोरी करने की कोशिश करेगा, ये अलार्म तुरंत ही तेजी से बजने लगेगा।
आपको बता दें की हर फ़ोन की सेटिंग्स में security टैब अलग नाम से हो सकते हैं. तो ऐसे में सेटिंग्स में जाकर इसे सर्च करके भी आप Anti-Theft Alarm को On कर सकते हैं।
बहरहाल Google का ये कमाल का फीचर उनके लिए ज्यादा बेहतर बेहतर है जो अक्सर ट्रेवल करते हैं. या फिर सार्वजानिक स्थानों पे आवाजाही ज्यादा रहती है। ऐसे में अगर आप भी अपने फ़ोन की सिक्योरिटी बढ़ाना चाहते हैं तो इस फीचर को तुरंत ही एक्टिवेट कर लें।