भारत सर्कार ने Chrome यूजर्स के लिए सुरक्षा चेतावनी जारी की है। आपको बता दें भारत की मिनिस्ट्री ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के अंतर्गत आने वाली कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) की तरफ से यह गंभीर चेतावनी साझा की गयी है। यह वार्निंग विंडोज , लिनक्स एंड मैकओएस पे ओल्ड वर्जन वाले क्रोम यूजर्स के लिए है। बताया जा रहा है की इनपर क्रोम की खामियों की वजह से हैकर्स इनका गलत फायदा उठा सकते हैं।

खतरे का कारण
CERT-In के अनुसार विंडोज,मैक और लिनक्स पर Chrome के पुराने वर्जन 136.0.7103.113/.114 में सुरक्षा में कई खामियां हैं। इस कमजोरी की ख़ास वजह है Mojo कॉम्पोनेन्ट जो Chrome के प्रोसेस कम्युनिकेशन के लिए जिम्मेदार है। इस कॉम्पोनेन्ट से इसको गलत तरीके से हैंडल किया जा रहा है। इस कमी की वजह से Chrome यूजर्स खतरे की कैद में आ गए हैं।
ये भी पढ़ें: अपने Smartphone की Battery लाइफ को बढ़ाएं, अपनाएं कुछ आसान टिप्स
Chrome सेफ्टी अलर्ट कितना गंभीर
भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफार्मेशन एंड टेक्नोलॉजी मंत्रालय ने बताया की Chrome की कमजोरियों का फायदा हैकर्स उठा सकते हैं। इतना ही नहीं इस कमी की वजह से वो दूर बैठे सिस्टम को कंट्रोल कर सकते हैं। तो अब आप समझ ही सकते हैं की इससे आपकी पर्सनल डिटेल लीक होने का खतरा बढ़ जाता है। दूसरा गूगल क्रोम के सिस्टम और सिक्योरिटी का भरोसा डगमगा सकता है। तीसरी और अंतिम सबसे जरुरी बात मैलवेयर और स्पाईवेयर का आपके सिस्टम में बिना परमिसन घुसना।
बहरहाल हैकर्स इनमे से एक दो तो ऐसे ही इस्तेमाल कर रहे हैं। इसलिए खतरा और भी ज्यादा बढ़ गया है।
कैसे करें क्रोम को अपडेट ?
इसके लिए सबसे पहले आपको कुछ इजी स्टेप्स फॉलो करने होंगे
- गूगल क्रोम को ओपन करें
- ऊपर में दाईं और से दिए गए तीन डॉट पर क्लिक करें
- उसके बाद Help में जाकर About Google Chrome को सेलेक्ट करें।
इसके बाद क्रोम अपने आप न्यू अपडेट्स को चेक करता रहेगा और जरुरत पड़ने पर इनस्टॉल भी करता रहेगा।
तो अगर आप भी क्रोम यूजर हैं तो बिना देरी किये इस चेतावनी को ध्यान दें और क्रोम को अपडेट करें। एक छोटी सी हेल्प से आप अपने सिस्टम को साइबर हमले से बचा पाएंगे।