उत्तराखंड के युवाओं को विदेश में नौकरी मुहैया कराएगी धामी सरकार

यदि आप ग्रेजुएट हैं और विदेश में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद है। दरअसल धामी सरकार उत्तराखंड के युवाओं को विदेश में नौकरी के लिए सुनहरा अवसर मुहैया करा रही हैं। सरकार ने इसके लिए प्लान भी तैयार कर लिया है और इस कार्य के लिए सरकार मैकेंजी ग्लोबल की मदद ले रही है।

यह भी पढ़ें- AIIMS Rishikesh में निकली भर्ती, जान ले आवेदन की अंतिम तारीख

बता दें कि मैकेंजी ग्लोबल एक एजेंसी है जिसने उत्तराखंड सरकार को विभिन्न देशों में नौकरियों सुझाई है, जहां स्नातक प्राप्त बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण देकर नौकरियां दिलवाई जा सकती है। इन देशों में मेडिकल, होटल योगा केयर टेकर, तकनीशियन जैसे कई पेशेवरों की मांग है। इस मांग के मुताबिक राज्य सरकार युवाओं को विदेश में नौकरी के लिए युवाओं को तैयार करेगी।

Placement Agency के राज्य सरकार युवाओं को उस ट्रेड के बेरोजगार युवाओं को उक्त देश की भाषी सिखाएगी। सरकार जापान, जर्मनी इजराइल समेत कई देशों में युवाओं को नौकरी दिलाकर उनका सपना पूरा करने में सहयोग करेगी।

खास बात यह है कि अभ्यार्थियों को पासपोर्ट, वीजा, दूतावास प्रमाण-पत्र व अन्य औपचारिकताओं के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। विभाग के तहत ही युवाओं को ट्रेनिंग और 6 माह का विदेशी भाषा का कोर्स कराया जाएगा।