Current Date

मौसम: देहरादून में 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंचा तापमान, हीटवेव का अलर्ट जारी

Authored by: Editorial Team
|
Published on: 20 August 2024, 8:31 pm IST
Advertisement
Subscribe
देहरादून मौसम हीटवेव अलर्ट जारी

देहरादून. उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा पहुंचा है, वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में भी तापमान सामान्य से 6-7 डिग्री सेल्सियस बढ़ गया है। लगातार बढ़ रही इस भीषण गर्मी से हीटवेव चल रही है, जिससे लू लगने का ख़तरा पैदा हो गया है। मौसम विभाग देहरादून के निदेशक डॉ विक्रम सिंह ने बताया कि बीते कल शहर का अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं रात में न्यूनतम 26.7 डिग्री तक गिरा था।

उत्तराखंड के पंतनगर में सबसे अधिक गर्मी पड़ी है, यहां अभी तक अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जबकि न्यूनतम तापमान 27.9 डिग्री सेल्सियस रहा है। हालांकि मंगलवार को मौसम पूर्वानुमान विभाग ने 10 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार पर्वतीय जिलों में 30 से 40 किमी प्रतिघंटा से हवाएं चलने के आसार हैं साथ ही इन जनपदों में हल्की बारिश की संभावना है।

इन शहरों में बारिश के आसार

मौसम अनुसंधान केन्द्र देहरादून निदेशक के अनुसार पर्वतीय जनपद उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल और अल्मोड़ा में बरसात के आसार बन रहे हैं।

About the Author
Editorial Team
This article was written by the Hindu Live editorial team.
अगला लेख