Uttarakhand Weather Today: मौसम न्यूज़ 2 जून 2025, Uttrakhand के पर्वतीय क्षेत्र के इलाकों में भारी बारिश के साथ बिजली चमकने लगी जिस कारण Uttrakhand के पहाड़ी इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि देहरादून में धूप की वजह से तेज गर्मी रहेगी।

मौसम ने बदली करवट
आज Uttrakhand में मौसम अचानक बदल गया। खास करके Uttrakhand के पहाड़ी इलाकों में अचानक बारिश होने लगी और आंधी भी आ गई। इसके अलावा रविवार को हेमकुंड सहित अन्य इलाकों में बर्फबारी भी हुई है। केदारनाथ एवं उससे जुड़े अन्य इलाकों में भी भारी बारिश होने से मौसम में ठंडक महसूस की जा रही है। लेकिन मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क बना हुआ है, रात के समय मैदानी इलाकों में बूंदाबांदी हुई है उसके बाद उमस और बढ़ गई है। मौसम विभाग ने बताया कि कई जिलों में बारिश और आंधी आने की संभावनाएं हो सकती हैं खास करके पहाड़ी इलाकों में तेज बारिश और बिजली गिरने की भी संभावनाएं है। जिसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
इसके अलावा मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश में पहाड़ी से लेकर मैदानी इलाकों तक हल्की बारिश होने की संभावनाएं भी जताई है। खास तौर पर ऐसे पहाड़ी इलाके जैसे पिथौरागढ़, बागेश्वर आदि जैसे इलाकों में भारी बारिश के साथ 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवा चलने का अनुमान बताए जा रहा है।
देहरादून में बढ़ी गर्मी
रविवार को देहरादून और उसके आसपास के क्षेत्र में दिन भर तेज भी धूप खिली रही और कहीं-कहीं आंशिक रूप से बादल छाए रहे। देहरादून में रविवार को तेज धूप होने की वजह से तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई है हालांकि पर्वतीय क्षेत्रों में दिनभर बादल छाए ही रहे हैं।
इसे भी पढ़ें : उत्तराखंड में आज बारिश का अलर्ट, देखें चारधाम के लिए क्या है अपडेट
मौसम विभाग के अनुसार
देहरादून मौसम विभाग के अनुसार अभी प्री में मानसून का असर दिख रहा है, अगले 4 दिन यानी 6 जून तक इसी प्रकार का मौसम बना रहने की आशंका जताई जा रही है। प्रदेश में 10 जून तक मानसून आगमन की सूचना बताई जा रही है।