Hyundai Tucson 2024: प्रीमियम SUV भारत में लांच, कीमत महज इतनी

कोरियाई कार मैनुफैक्चरिंग कंपनी हुंडई (Hyundai) की कारें भारत समेत पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। शानदार बिल्ड क्वॉलिटी और सेफ्टी फीचर्स को ध्यान में रखते हुए कंपनी हर साल नए माडल इंप्रुवमेंट के साथ लांच करती रहती है। अब कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी एक नई प्रीमियम एसयूवी (SUV) लांच कर दी है। यह नई कार सीधे सीधे TATA और Mahindra को टक्कर देने वाली है। कंपनी ने भारत में हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) की सफलता के बाद अपनी एक और एसयूवी कार Hyundai Tucson 2024 को मार्केट में रही है।

इन दिनों एसयूवीस को खूब पसंद किया जा रहा है। सभी कार बनाने वाली कंपनी भी इसी सेगमेंट पर ज्यादा फोकस कर रही हैं। कई कंपनियां ज्यादा सेल बढ़ाने के लिए त्योहारों पर बंपर डिस्काउंट भी ऑफर कर रही हैं।

इसे भी पढ़ें: महिंद्रा बोलेरो हुई इतनी सस्ती, कीमत जानकार दंग रह जाओगे

Hyundai Tucson 2024 Launch Date In India

हुंडई की अपकमिंग कार Hyundai Tucson कार भारत में 15 जून, 2024 को लांच करने जा रही है। यदि आप भी एक लग्जरी कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकता है। लग्जरी होने के साथ कार में कई‌‌ मार्डन फीचर्स देखे जा सकते हैं। वहीं सेफ्टी के मामले में यह कार टाटा की बिल्ड क्वॉलिटी को भी टक्कर दे सकती है।

Tucson Car Features

न्यू ट्यूसॉन में फीचर लिस्ट पर नजर डालें तो इसमें पैनोरमिक सनरूफ, 10.25-इंच की दो डिस्प्ले दी गई है, जो ड्राइवर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टचस्क्रीन यूनिट इंफोटेनमेंट सिस्टम का काम करती है। कार उन्नत तकनीक का ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें पावर्ड, हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और वायरलैस फोन चार्जिंग जैसे महत्वपूर्ण फीचर्स भी मौजूद हैं।

Tucson 2024 All Variants & Price

हुंडई की आगामी कार ट्यूसॉन पेट्रोल तथा डीजल दोनो ही वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके बेस माॅडल का एक्स शोरूम प्राइस 31.50 लाख रुपए है। वहीं पेट्रोल में बेस वेरिएंट की कीमत 29 लाख रुपए रखी गई है। इसके टॉप मॉडल (डीज़ल) की एक्स शोरूम कीमत 35.94 लाख तथा पेट्रोल टॉप मॉडल का प्राइस 31.67 लाख रुपए रखा गया है।‌

हुंडई ट्यूसॉन 2024 वेरिएंट्स

  • सिग्नेचर AT (Petrol)
  • सिग्नेचर ऑटोमैटिक ड्युअल टोन (Top Model)
  • प्लैटिनम डीजल AT (Diesel)
  • सिग्नेचर डीजल ऑटोमैटिक ड्युअल टोन
  • सिग्नेचर डीजल 4 WD AT (Automatic)
  • सिग्नेचर डीजल 4 WD ऑटोमैटिक ड्युअल टोन (Top Model)

कंपनी ने पेट्रोल वेरिएंट में दो व डीज़ल में चार मॉडल लांच किए हैं। जिनकी एक्स शोरूम कीमत 29 लाख रुपए से शुरू होती है।

ad

Deepak Panwar

Journalist by profession and the founder of Hindu Live. Has excelled Ba Journalism in Digital Media. A top grade writer with working experience of almost 6 years.
Back to top button