Current Date

उत्तराखंड आ रहे कांवड़िए पढ़ लें ख़बर, बिना साइलेंसर की बाइक लेकर आए तो कटेगा तगड़ा चालान

Authored by: Deepak Panwar
|
Published on: 20 August 2024, 9:02 pm IST
Advertisement
Subscribe

देहरादून। सावन के पावन पर्व पर आस्था का केंद्र और धर्म नगरी हरिद्वार में कांवड़ियों का तांता लगा है। लेकिन इस दौरान कई कांवड़ यात्री अपनी स्पलेंडर को देसी जुगाड लगाकर फटफटिया बनाकर शहर में ध्वनि प्रदूषण फैला देते हैं। ऐसे यात्रियों के विरुद्ध ट्रैफिक पुलिस अब सख्त हो गई है। बीते बुधवार को पुलिस ने 64 ऐसी बाइकें सीज कर ली जो बिना साइलेंसर और वैलिड दस्तावेजों के साथ हरिद्वार पहुंचे थे। 

डाक कांवड़ यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए प्रदेश पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है ऐसे में कई ऐसे लोग आ जाते हैं जो हुड़दंग मचा कर  शिवभक्त की इस तपस्या को भंग करने का प्रयास करते हैं। यातायात के नियमों के विरुद्ध जाने वाले लोगों के खिलाफ भारी भरकम चालान के निर्देश दिए गए हैं।‌ यात्रा के दौरान दोपहिया वाहन में अवैध दस्तावेज, प्रेशर हॉर्न और बिना साइलेंसर के पकड़े जाने पर चालान के साथ गाड़ी सीज की जाएगी।

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड घूमने आ रहे हो? तो ध्यान दें गाड़ी में रख लें कूडादान; नहीं तो होगा चालान

पुलिस ने चैकिंग अभियान के दौरान 34 मॉडिफाइड व बिना साइलेंसर वाली बाइकें सीज कर दी। इसके अलावा 30 ऐसे दोपहिया वाहनों पकड़े गए जो बिना आरसी और नक़ली कागज़ लिए घूम रहे थे। पकड़े गए वाहन चालकों पर मोटर अधिनियम एक्ट के तहत 31 हज़ार रुपए का चालान वसूला गया।

 

About the Author
Deepak Panwar
Journalist by profession and the founder of HinduLIVE News. Has excelled Ba Journalism in Digital Media. A top grade writer with working experience of almost 6 years.
अगला लेख