Kiss Day पर पार्टनर को करें इंप्रेस, Celebration के लिए अपनाएं ये खास तरीके

Velentine week शुरू होते ही love couple अपनी-अपनी तैयारियों में जुट जाते हैं। इस Romantic week में lover दूसरे प्रेमी को स्पेशल फील करवाना चाहते हैं। Velentine week का तो हर दिन स्पेशल होता है लेकिन 13 February वह दिन होता है जब love couple romantic हो जाते हैं। ऐसे में यदि आप kiss Day पर अपने पार्टनर को स्पेशल फील करवाना चाहते हैं तो हम आपको कुछ खास तरीके बताएंगे।

सरप्राइज विजिट:- यदि आप अपने पार्टनर से दूर रहते हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका है कि kiss Day पर सरप्राइज विजिट कर lover को खुश कर सकते हैं। वैसे भी यह पूरा सप्ताह Velentine week के तौर पर मनाया जाता है ऐसे में किस डे पर आना बेहतर है।

long drive:- किस डे पर आप अपने प्रेमी के साथ Long drive पर जा सकते हैं। इससे आप अपने प्रेमी को स्पेशल फील करवा सकते हैं और इसके अलावा आप दोनों को एक साथ समय बिताने को मिल जाएगा।

Candle light dinner:-. Kiss Day पर आप अपने प्रेमी के साथ किसी रेस्टोरेंट में Candle light dinner के लिए जा सकते हैं और इस दौरान आप अपने पार्टनर के लिए कुछ सरप्राइज भी अरेंज करवा सकते हैं।

Private Time:- आज के दौर में किसी भी रिश्तों की गहराई के लिए Private Time देना जरूरी है। ऐसे में kiss Day के मौके पर आप अपने पार्टनर के साथ private time व्यतीत कर सकते हैं। जिससे आपके बीच का प्यार और गहरा हो जाएगा।

 

Words matter! Facts matter! Truths matter!