Get App

Kainchi dham mela 2025: श्रद्धा की धुन में भीगी बारिश, बाबा नीम करौली के जयकारों से गूंज उठा उत्तराखंड का कैची धाम

Uttrakhand kainchi dham

ADVERTISEMENT

kainchi dham mela 2025 का आयोजन आज 15 जून को बहुत ही श्रद्धा और धूमधाम से मनाया गया। बाबा नीम करौली महाराज के 61वें स्थापना दिवस पर आज देश-विदेश से आए लाखों श्रद्धालुओं ने दर्शन कर आशीर्वाद अर्जित किया। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित इस पावन धरती पर सुबह से ही kainchi dham mela 2025 में भक्तों की एक लंबी कतारें लग गईं है। कहा जाता है कि यहां मांगी गई मन्नतें बहुत जल्द पूरी होती हैं, यही वजह है कि फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग और एप्पल के संस्थापक स्टीव जॉब्स जैसे दिग्गज भी इस धाम में अपनी आस्था प्रकट करते हुए दर्शन को जा चुके हैं।

ADVERTISEMENT

प्रशासन ने की सख्त व्यवस्था

kainchi dham mela 2025 में बहुत भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने इस बार व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की है, उत्तराखंड के स्थल में सुरक्षा के लिए लगभग 800 पुलिसकर्मी, जवान, बम निरोधक दस्ते और ड्रोन से निगरानी की गई। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 14 पार्किंग स्थल, शटल बसें, मोबाइल की सुविधा, शौचालय और पेयजल की समुचित व्यवस्था की गई।

Uttrakhand kaichi dham

भक्तिमय वातावरण और भंडारे की छटा बनी रही आज

मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन, यज्ञ और सामूहिक भंडारे का आयोजन किया गया है, जिसमें लगभग 5 लाख मालपुआ प्रसाद रूप में वितरित किया गया है।आज उत्तराखंड में पूरा वातावरण “जय गुरुदेव” के नारों से गूंज उठा। kainchi dham mela 2025 केवल एक धार्मिक उत्सव नहीं, बल्कि आस्था, संस्कृति और सामाजिक सेवा का संगम है। यह आयोजन न सिर्फ स्थानीय अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन देता है, बल्कि उत्तराखंड को एक प्रमुख आध्यात्मिक पर्यटन स्थल के रूप में भी स्थापित करने में मदद करता है। ऐसा कहा जाता है कि जो भी व्यक्ति नीम करोली बाबा के शरण में जाता है उनकी सभी मुरादे पूरी होती है इसलिए आज लाखों की संख्या में श्रद्धालु इस पवित्र धाम दर्शन के लिए आए हैं नीम करोली बाबा को हनुमान जी का अवतार माना जाता है और हनुमान जी के आशीर्वाद को पाने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। 

ADVERTISEMENT

इसे भी पढ़ें : कांवड़ मेले की तैयारी शुरू, शुद्ध भोजन परोसेंगे ढाबे Uttrakhand Kanwar Yatra के लिए हाइवे से हटेंगी दुकानें

Exit mobile version