Current Date

कम कीमत में मिल रही धमाकेदार फीचर्स Citroen Basalt की जबरदस्त कार 

Authored by: Editorial Team
|
Published on: 24 September 2024, 5:12 pm IST
Advertisement
Subscribe
maxresdefault 7

कम कीमत में मिल रही धमाकेदार फीचर्स Citroen Basalt की जबरदस्त कार Citroen Basalt Price Booking Delivery: सिट्रोएन इंडिया ने अपनी नई एसयूवी कूपे बसॉल्ट की कीमत का खुलासा कर दिया है और जिस प्रकार सिट्रोएन के ब्रैंड एंबैसडर इसकी कीमत जान चौंक गए थे, उसी तरह आप भी सिट्रोएन बसॉल्ट की प्राइस जानकर हैरान रह जाएंगे और कहेंगे कि अरे ये कितनी सस्ती है।

सिट्रोएन बसॉल्ट (Citroën Basalt) में अडवांस्ड 1.2 लीटर जेनरेशन 3 प्योरटेक 110 टर्बो और प्योरटक 82 नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन ऑप्शन मिलते हैं, जो कि 110 पीएस तक की पावर और 205 न्यूटन मीटर तक का पिक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इन इंजन ऑप्शन के साथ 5MT, 6MT और 6AT गियरबॉक्स विकल्प मिलते हैं।

Read Also:-कम कीमत और प्रीमियम लुक के साथ मार्केट में पेश हुआ Realme 13 Pro 5G smartphone 

कैसा है बाहर का डिजाइन

हालांकि बेसाल्ट एक एसयूवी-कूप गाड़ी है, लेकिन इसके कुछ डिजाइन एलिमेंट्स C3 एयरक्रॉस की तरह है. इसमें आपको एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, वी-आकार के स्प्लिट एलईडी डीआरएल और एक स्प्लिट ग्रिल देखने को मिल जाता है. वहीं गाड़ी के फ्रंट बंपर में बदलाव किया गया है, जिसमें आपको फॉग लैंप्स, पतले वर्टिकल रेड इंसर्ट और सिल्वर फिनिश वाली स्किड प्लेट भी दी गई है.

कम कीमत में मिल रही धमाकेदार फीचर्स Citroen Basalt की जबरदस्त कार 

क्या होंगे फीचर्स

वही फीचर्स की बात करें तो इसमें C3 एयरक्रॉस एसयूवी की तरह ही 10.2-इंच टचस्क्रीन और 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिल जाता है. इसके अलावा आपको ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलेस फोन चार्जिंग की भी सुविधा दी गई है. वही सुरक्षा के लिहाज से देखें तो इसमें आपको छह एयरबैग मिल जाते हैं. साथ ही गाड़ी में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, एक रियर पार्किंग कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी दिया गया है.

Read Also:-80वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और धमाकेदार एंट्री के साथ मार्केट में पेश हुआ Vivo V40 का 5G smartphone

कंपनी ने इस कार को 7.99 लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत के साथ पेश किया है. हालांकि ये कीमत सिर्फ उन गाड़ियों तक रहेगी, जिनकी डिलिवरी 31 दिसंबर 2024 तक होगी. 31 दिसंबर के बाद इस कार की कीमत बढ़ सकती है.

Read Also:-जोरदार फीचर्स और प्रीमियम लुक के साथ मार्केट में अपना जलवा दिखाने आ गई Kia Carnival की जबरदस्त कार 

कंपनी के ब्रांड डायरेक्टर शिशिर मिश्रा ने इस मौके पर कहा कि ये कार ग्राहकों को लग्जरी सेगमेंट का ड्राइविंग एक्सपीरियंस देने के लिए तैयार की गई है.

कम कीमत में मिल रही धमाकेदार फीचर्स Citroen Basalt की जबरदस्त कार 

Citroen Basalt का पावरट्रेन

कार में 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 110 पीएस की मैक्सिमम पावर और 205 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. इस कार को चलाने वाले 5MT, 6MT और 6AT ट्रांसमिशन ऑप्शन्स में से कुछ भी चुन सकते हैं. कार में 180 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है.

About the Author
Editorial Team
This article was written by the Hindu Live editorial team.
अगला लेख