Bollywood Actress Kangana Ranaut सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है और अपनी बेबाक टिप्पणियों के लिए जानी जाती हैं। कंगना हर मुद्दों पर बिना किसी हिचक के अपनी राय है और सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती है। आमतौर पर कंगना देश व बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े मुद्दों पर अपनी राय रखती है लेकिन इस बार कंगना ने सोशल मीडिया पर अपनी जिंदगी की सबसे करीबी इंसान की फोटो फैंस के साथ साझा की है। इस पोस्ट में Kangana Ranaut ने अपनी मां की तस्वीर साझा करते हुए एक दिल को छू लेने वाला नोट भी लिखा है।
Kangana Ranaut की मां
Twitter पर Kangana Ranaut ने अपनी मां श्रीमती आशा की तस्वीर अपलोड की, जिसमें वह खेती करती हुई नजर आ रही है। कैप्शन में कंगना ने लिखा कि यहां मेरी मां है जो खेतों में 7-8 घंटे काम करती है। अक्सर लोग घर पर आते हैं तो कहते हैं कि हमें कंगना की मां से मिलना है। वह बड़ी विनम्रता से हाथ पांव धोकर उन्हें चाय पानी पिला कर कहती है कि मैं ही कंगना की मां हूं जिसे सुनकर लोग हैरान हो जाते हैं।
कंगना ने आगे लिखा कि एक बार मैंने मां से कहा था की क्या जरूरत है सबको चाय खाना खुद बनाकर देने की, तो उन्होंने जवाब दिया कि नहीं बेटा जो सब हम लोगों को चाहते हैं यह हमारा सौभाग्य है कि हम उनकी सेवा कर सके। धन्य है मेरी माता और उनका चरित्र..
अपनी मां की शिकायत करते हुए कंगना ने आगे लिखा कि उन्हें अपनी मां से केवल एक ही शिकायत है कि वह फिल्म सेट पर नहीं आना चाहती, बाहर खाना नही चाहती, सिर्फ घर का खाना खाना चाहती है। मेरी मां ना तो मुंबई और ना ही विदेश जाना चाहती है और यदि हम इस बात को लेकर उन पर दबाव बनाए तो हमें डांट सुननी पड़ती है।
Yeh meri Mata ji hain roz 7-8 ghante kheti karti hain, aksar ghar pe log aate hain aur unse kehte hain humein Kangana ki mummy se milna hai, badi vinamrta se haath dhokar woh unhein chai pani dekar kehti hain, Main he unki Maa hoon, unki aankhein fati reh jati hai, woh hairan 1/2 pic.twitter.com/RTQX1jIG93
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 26, 2023