Get App

केदारनाथ helicopter हादसा: दो महीने पहले ही जुड़वां बच्चों के पिता बने थे पायलट राजवीर, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

ADVERTISEMENT

केदारनाथ helicopter की हादसे में क्रश होकर दुर्घटना में मारे जाने वाले व्यक्ति में पायलट राजीव भी मौजूद थे जो हाल ही में दो महीने पहले की दो जुड़वा बच्चों की पिता बने थे। अभी तो ठीक तरह उन्होंने अपने बच्चों से प्यार दुलार भी नहीं किया था कि उनकी मौत हो गई। उनकी पत्नी दीपिका भी सेवा में कार्यरत रह चुकी है, केदारनाथ हादसे में गौरीकुंड के पास हुए क्रश में पायलट राजवीर की डेथ हो गई थी। जिसके पास इनका पूरा परिवार शोक में है। केदारनाथ helicopter हादसे के पायलट राजवीर के पास पिछले 10 साल तक सेवा में helicopter चलाने का एक्सपीरियंस था लेकिन केदारनाथ में वह पहली बार helicopter चला रहे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार मौसम खराब होने की वजह से अधिक बादल आसमान में छाए रहे जिस कारण ये दुर्घटना घटी है।

ADVERTISEMENT

आखिर क्या थी दुर्घटना की वजह?

Kedarnath Helicopter Crash 2025: बादलों ने निगली सात जिंदगियां, मासूम बच्ची भी शामिल, हुआ हेलीकॉप्टर crash

दुर्घटना की वजह मौसम खराब होना बताया जा रहा है हालांकि कई लोगों के मुताबिक इसकी अच्छी तरह जांच होनी चाहिए लेकिन प्राप्त जानकारी के अनुसार पायलट helicopter चलाने में निपुण था वह सेवा में 10 साल तक helicopter सेवा में काम कर चुका है। पायलट राजवीर helicopter सेवा केदारनाथ में देने इसी साल आए थे और मौसम खराब होने की वजह से दुर्घटना में अपनी जान गवा दी। इस घटना की सूचना पाकर पायलट का शव लेने इनका भाई रुद्रप्रयाग आया है।

helicopter क्रैश में सात लोगों की हुई है मौत

उत्तराखंड के केदारनाथ में हुए helicopter क्रश में लगभग 7 लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें एक ही परिवार की कुल 6 लोग थे और एक छोटी बच्ची भी थी। इस घटना के घटित होने के बाद हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से घटना की जानकारी ली और हादसे में मारे जाने वाले व्यक्तियों के प्रति दुख भी व्यक्त किया। उन्होंने राज्य सरकार और केंद्र सरकार की ओर से मृतक के परिवारों को आश्वासन के साथ-साथ कुछ सहायता राशि का भी आश्वासन दिया है।

ADVERTISEMENT

इसे भी पढ़ें : Kedarnath हेलीपैड सेवाएं: रोजाना 1500 श्रद्धालु करते हैं हवाई यात्रा, किराया और सुरक्षा पर उठे सवाल

Exit mobile version