Get App

Kedarnath: केदारनाथ यात्रा में बड़ा हादसा: जंगलचट्टी में भूस्खलन से दो यात्रियों की मौत, तीन घायल, एक लापता

ADVERTISEMENT

Uttarakhand Kedarnath: उत्तराखंड के पवित्र धाम केदारनाथ में केदारनाथ यात्रा के दौरान 18 जून 2025 को एक बेहद दर्दनाक हादसा सामने आया है जिसमें केदारनाथ यात्रा के लिए पैदल मार्ग से जा रहे यात्री गहरी खाई में गिर गए। दरअसल मामला केदारनाथ यात्रा के पैदल मार्ग के जंगल चट्टी क्षेत्र का है जहां अचानक से भूत संकलन हो गया जिससे पांच यात्री गहरी खाई में जा गिरे। बताया जा रहा है कि हादसे में दो लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं एक यात्री अभी भी लापता है।

ADVERTISEMENT

यह दुर्घटना बुधवार सुबह करीब 11:30 बजे जंगल छुट्टी के पास स्थित बिजली पोल नंबर 153 के नजदीक हुई है जहां अचानक भारी पत्थर और मलवे का भू संखलन हो गया। भू संखलन इतना तेज था कि आसपास से गुजर रहे लोग इतना भी नहीं समझ पाए कि खाई में गिर गए घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का निरीक्षण करना शुरू किया।

Uttrakhand kedarnath route landslides

पुलिस ने घटना की की तहकीकात

जैसे ही पुलिस को घटना की जानकारी मिली एसडीआरएफ टीम के साथ प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन करके घायलों को गहरी खाई से निकल गया और प्राथमिक उपचार के लिए गौरीकुंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया वृत्तिकों की पहचान जम्मू कश्मीर के निवासी नितिन कुमार और चंद्रशेखर के रूप में हुई है। वहीं घायल संदीप कुमार नितिन मन्हास जम्मू के और आकाश चितरीय गुजरात के बताए जा रहे हैं। प्रशासन ने बताया कि अब तक एक व्यक्ति और लापता है जिसकी तलाश में खोज डाल लगे हुए हैं लगातार हो रही बारिश के कारण या इलाका अत्यधिक संवेदनशील हो गया है जिस कारण भूत संकलन की घटनाएं दिन-ब-दिन बढ़ रही है। प्रशासन के द्वारा दी गई जानकारी में यह पता चला कि पिछले रविवार को भी इसी रास्ते पर भूत संकलन हुआ था जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इसके बाद इस यात्रा मार्ग को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था लेकिन सोमवार को मार्ग फिर से खोला गया और बुधवार को फिर हादसा हो गया।

ADVERTISEMENT

प्रशासन ने सभी यात्रियों से अपील की है की यात्रा के दौरान विशेष सतर्कता बढ़ाते विशेष रूप से बारिश के मौसम में यात्रियों को सलाह दी गई है कि वह सुरक्षित मार्ग से ही केदारनाथ धाम की ओर जाए।

इसे भी पढ़ें : Kedarnath हेलीपैड सेवाएं: रोजाना 1500 श्रद्धालु करते हैं हवाई यात्रा, किराया और सुरक्षा पर उठे सवाल

ADVERTISEMENT
Exit mobile version