Current Date

KIA K5 car चमचमाती कार, न्यू जनरेशन और नये फीचर्स के साथ…

Authored by: Hindulive
|
Published on: 15 October 2024, 6:22 pm IST
Advertisement
Subscribe
KIA K5 CAR

Kia K5 Car Launch In India: भारतीय सड़कों पर पापा की परियों के घुटने टेकने आ रही है जब भी यह करो से निकलती है तो लोग हो सकते रह जाते हैंहाल ही में, ब्रांडेड कारों की मांग मार्केट में तेजी से बढ़ रही है और इसी श्रृंखला में Kia ने अपनी नई Kia K5 Car को लॉन्च किया है। यह कार बहुत ही ध्यान आकर्षित करने वाली है और इसमें कई नए और ब्रांडेड फीचर्स शामिल हैं। Kia K5 की नई डिज़ाइन भी लोगों को बहुत पसंद आ रही है।Kia K5 कार में विभिन्न दमदार फीचर्स शामिल हैं।

 Kia K5 Car Launch इंजन: पिछली जनरेशन की कार से ज्यादा लंबी और चौड़ी है। कार की लंबाई लास्ट जनरेशन से 50mm ज्यादा है यानी अब इस कार की लंबाई 4,905mm है। कार की चौड़ाई में भी 25mm का इजाफा किया गया है और अब इसकी चौड़ाई 1,860mm है। कार के वीलबेस को बढ़ाकर 2,850 कर दिया गया है। कार की हाइट 20mm कम की गई है.

READ MORE : Tata Motors Launch New Nano 2024, देखें डीटेल्स

Kia K5 Car की कीमत भी है काफी किफायती

भारत में इस कर की कीमत थोड़ी महंगी जरूर है लेकिन यह कर सबसे लग्जरी कारों में से एक है हर एक यूथ का सपना होता है कि एक बार यह कहा हम जरूर लेंगे महंगी है लेकिन सबसे अच्छी है बता दें कि Kia K5 की लांचिंग प्राइस कंपनी द्वारा 20.84 लाख रुपए रखी गई है, लेकिन फिलहाल इसकी लॉन्च डेट को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।

About the Author
Hindulive
कार्यालय संवाददाता
अगला लेख