प्यार में सात जन्मों तक सुख-दुख में साथ रहने की कसमें तो सभी खाते हैं लेकिन कुछ विरले लोग ही होते हैं जो यह वायदा पूरा करते हैं। ऐसे ही एक दंपति ने अपने प्यार की जिंदगी बचाने के लिए अपना जीवन दांव पर लगा दिया था और VALENTINE DAY के मौके पर अपनी पत्नी को किडनी तोहफे में दे दी। इस वक्त Valentine week चल रहा है तो हम आपको इस दंपति के बारे में बताने जा रहे हैं जो आज प्रेमियों के लिए मिसाल है।
यह कहानी है भीलवाड़ा के कुलदीप सिंह और उनकी पत्नी राखी कौर की, जिनकी जिंदगी में सब कुछ सही चल रहा था लेकिन 2017 में कुलदीप को पता चला कि उनकी पत्नी राखी कौर की दोनों किडनियां खराब हो रखी है।
पत्नी को दी किडनी
काफी समय तक कुलदीप पत्नी का डायलिसिस का इलाज करवाते रहे लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। किडनी डोनर की तलाश भी की लेकिन तंगहाली होने की वजह से वह ऐसा नहीं कर पाए, जिसके बाद कुलदीप ने स्वयं की किडनी पत्नी को देने का निर्णय लिया और 14 फरवरी 2021 को Valentine Day के दिन पत्नी को किडनी तोहफे में दी।
राखी कौर कहती हैं कि उनके पति कुलदीप उनके साथ हमेशा खड़े रहे। किडनी खराब होने की वजह से वह काफी टूट चुकी थी लेकिन कुलदीप ने उसे हिम्मत हारने नहीं दिया और सही मायने में यही प्यार है। Valentine Day पर कुलदीप ने मुझे नया जीवन दिया है, जिसकी बदौलत में आज दुनिया देख पा रही और बहुत खुश हूं।